इस दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने की खबर भी आई। हार्दिक पंड्या का दमदार शॉट उनके घुटने पर लगी। दर्द से कराह रहे ऋषभ पंत का फिजियो ने तुरंत इलाज किया। उनकी चोट को देखते हुए भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई। हालाकि उनकी यह चोट गंभीर नहीं थी। इलाज के बाद ऋषभ पंत फिर से अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। उनके ठीक होने के बाद भारतीय टीम ने राहत भरी सांस ली।
मोहम्मद शमी ने जमकर बहाया पसीना
भारतीय टीम के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। वह अपनी लाइन लेंथ एडजस्ट करते हुए नजर आए। इस दौरान गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल की देखरेख में गेंदबाजी की। शमी बल्लेबाज की क्रीज के बाहर एक निश्चित लंबाई की ओर इशारा करते देखा गया। उन्होंने इशारे से संकेत दिया कि वह गेंद को उस विशेष लंबाई से घुमाने की कोशिश कर रहे थे। मोर्कल उनकी बात ध्यान से सुन रहे थे।
भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 23 फरवरी को
दो बार की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। हालांकि, सभी की निगाहें 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उनके बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर होंगी। ग्रुप चरण का समापन 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ होगा, यह मैच भारत के नॉकआउट चरणों के लिए रास्ता निर्धारित करने में निर्णायक साबित हो सकता है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।