scriptसिडनी टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग XI में होगा बड़ा फेरबदल, इस स्पिन ऑलराउंडर को मिल सकता है डेब्‍यू का मौका | IND vs AUS 5th Test Probable Playing XI mohammed siraj akashdeep washington sunder out harshit rana prashidh krishna tanush kotianin | Patrika News
क्रिकेट

सिडनी टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग XI में होगा बड़ा फेरबदल, इस स्पिन ऑलराउंडर को मिल सकता है डेब्‍यू का मौका

IND vs AUS 5th Test Probable Playing XI: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने और वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्‍मीद कायम रखने के कुछ बड़े फैसले लेने होंगे। इसके लिए सिडनी टेस्‍ट में कुछ बड़े बदलाव के साथ उतरना होगा।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 08:35 am

lokesh verma

IND vs AUS 5th Test Probable Playing XI
IND vs AUS 5th Test Probable Playing XI: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में भारत को 184 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है। चौथे टेस्‍ट में बल्‍लेबाजों से लेकर भारतीय टीम का हर विभाग कमजोर साबित हुआ। BGT में 1-2 से पिछड़ी टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में अपना सम्‍मान बचाना है और वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को कायम रखना है तो सिडनी में खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में मैनेजमेंट को कुछ बड़े फैसले लेते हुए टीम में कुछ बड़े बदलाव करने होंगे। आइये आपको भी बताते हैं कि 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग इलेवन में क्‍या बदलाव हो सकता है?

फ्लॉप रोहित शर्मा खेलेंगे सिडनी टेस्‍ट?

सबसे पहले बात करते हैं भारतीय टीम के बल्‍लेबाजी क्रम की। यशस्‍वी जायसवाल को छोड़कर अन्‍य कोई बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सका है। खुद कप्‍तान रोहित शर्मा इस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इसके बावजूद टीम प्रबंधन एक बार फिर उन पर भरोसा जता सकता है। उनके अलावा बॉक्सिंग डे टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल केएल राहुल, विराट कोहली और विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को भी सिडनी टेस्‍ट में खिलाया जा सकता है।

26 वर्षीय युवा स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियन कर सकते हैं डेब्‍यू

वहीं भारत के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो इसमें बदलाव की काफी गुंजाइश नजर आ रही है। स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट की दोनों पारियों में चार विकेट चटकाए तो वहीं वाशिंगटन सुंदर को सिर्फ एक विकेट मिला। सुंदर से दूसरी पारी में ज्‍यादा गेंदबाजी भी नहीं कराई गई। ऐसे में उनकी जगह 26 वर्षीय युवा स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियन को डेब्‍यू का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/cricket-news/mitchell-starc-create-history-in-boxing-day-test-he-complete-100-wicket-against-india-19273205" target="_blank" rel="noopener">बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोहली का विकेट लेते ही मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास

तेज गेंदबाजी विभाग में हो सकते हैं दो बड़े बदलाव

भारतीय टीम के पेश अटैक की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्‍य कोई गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका है। हालांकि पेश ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी सिडनी टेस्‍ट में टीम में बने रहेंगे तो आकाशदीप की जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्‍मद सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ सकते हैं।

IND vs AUS 5th Test में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्‍लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / सिडनी टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग XI में होगा बड़ा फेरबदल, इस स्पिन ऑलराउंडर को मिल सकता है डेब्‍यू का मौका

ट्रेंडिंग वीडियो