विराट कोहली की जायसवाल की जगह होगी वापसी
विराट कोहली दाएं घुटने में तकलीफ के कारण नागपुर वनडे से बाहर हो गए थे। कटक वनडे में उनकी वापसी तय है। नागपुर में विस्फोटक पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर भी खुलासा कर चुके हैं कि अगर कोहली फिट होते तो वह प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होते। अब सवाल ये है कि कोहली के आने पर किसका पत्ता कटेगा? यशस्वी जायसवाल डेब्यू में कुछ खास नहीं कर सके थे। ऐसे में उन पर गाज गिर सकती है, क्योंकि श्रेयस अय्यर शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी सीट रिजर्व कर चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली की वापसी यशस्वी जायसवाल की जगह हो सकती है।
हर्षित राणा की जगह ले सकते हैं अर्शदीप सिंह
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट अपने सभी विकल्पों को आजमाना चाहेगा। ऐसे में गेंदबाजी विभाग में भी एक बदलाव किया जा सकता है। नागपुर में तीन विकेट चटकाने वाले मैच विनर गेंदबाज हर्षित राणा की जगह कटक की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह की एंट्री हो सकती है। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। ऐसे में सीटी से पहले अर्शदीप को दो मैच में आजमाया जा सकता है। कुलदीप यादव ने इंजरी के बाद वापसी की है। उन्हें दूसरे वनडे में भी मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।