scriptRanji Trophy 2024-25: अजिंक्य रहाणे के शतक और डायस के ‘पंजे’ से मुंबई ने हरियाणा को 152 रन से हराया, सेमीफाइनल का टिकट कटाया | Ranji Trophy: Ajinkya Rahane, Royston Dias, Shardul Thakur shine as Mumbai defeat Haryana to reach Ranji Trophy 2024-25 semis | Patrika News
क्रिकेट

Ranji Trophy 2024-25: अजिंक्य रहाणे के शतक और डायस के ‘पंजे’ से मुंबई ने हरियाणा को 152 रन से हराया, सेमीफाइनल का टिकट कटाया

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई का सामना अब विदर्भ से होगा।

भारतFeb 11, 2025 / 08:11 pm

satyabrat tripathi

Ranji Trophy 2024-25, Mumbai vs Haryana, 3rd quarter final: रॉयस्टन डायस के पहले प्रथम श्रेणी ‘पंजे’ की बदौलत मुंबई ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में हरियाणा को 153 रनों से शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब सेमीफाइनल में मुंबई का सामना विदर्भ से होगा।

संबंधित खबरें

डायस ने अपने अंतिम विकेट के रूप में जयंत यादव का शिकार किया, जयंत का कैच सूर्यकुमार यादव ने मिडऑन पर लपका। वहीं शार्दुल ठाकुर ने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए। मुंबई ने इस मैच का पासा पहले दिन 94 पर छह विकेट गंवाने के बाद पलटा।
यह भी पढ़ें

Ranji Trophy 2024-25: उर्विल पटेल का शतक, सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हराकर सेमीफाइनल में गुजरात

तनुष कोटियान और शम्स मुलानी के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 165 रनों की साझेदारी की बदौलत मुंबई ने कुल 301 रन बनाए। हालांकि हरियाणा ने भी जवाब में तीन विकेट के नुक़सान पर 208 रन बना लिए थे लेकिन यहां से हरियाणा की पारी लड़खड़ा गई और वह पहली पारी में मुंबई से 15 रनों से पिछड़ गई। पहली पारी में हरियाणा की ओर से उनके कप्तान अंकित सिंह ने 136 रनों की पारी खेली।
इसके बाद दूसरी पारी में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे की 108 रनों की पारी की बदौलत मुंबई मैच में आगे हो गया। रहाणे ने सूर्यकुमार के साथ 129 रनों की साझेदारी की थी और भारतीय टी2O कप्तान सूर्यकुमार ने भी 70 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद शिवम दुबे के 48 रनों की बदौलत मुंबई ने हरियाणा पर अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया। तेज गेंदबाज अजित चहल के चोटिल होने के चलते दूसरी पारी में हरियाणा के पास एक गेंदबाज कम था।
मुंबई 400 से अधिक की बढ़त हासिल करने की ओर बढ़ रही थी, लेकिन चौथे दिन की सुबह उन्होंने 25 रन के भीतर अपने छह विकेट गंवा दिए, जिसके चलते हरियाणा को जीत के लिए 364 रनों का लक्ष्य मिला।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy में रवि शास्त्री ने इस टीम को बताया सबसे खतरनाक, भारत-पाक में से एक का ग्रुप चरण में बाहर होना तय!

हालाकि हरियाणा की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं रह पाई, क्योंकि उन्होंने 60 के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज लक्ष्य दलाल ने सबसे ज्यादा 64 रन जबकि सुमित कुमार ने 62 रनों की पारी खेली और दोनों ने छठे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी भी की लेकिन यह साझेदारी मुंबई को जीत हासिल करने से रोकने में असफल साबित हुई।

Hindi News / Sports / Cricket News / Ranji Trophy 2024-25: अजिंक्य रहाणे के शतक और डायस के ‘पंजे’ से मुंबई ने हरियाणा को 152 रन से हराया, सेमीफाइनल का टिकट कटाया

ट्रेंडिंग वीडियो