IND vs ENG: रोहित शर्मा ने फिर किया कप्तानी में बड़ा ब्लंडर! एक खराब निर्णय के चलते इंग्लैंड ने ठोके 300 से ज्यादा रन
वनडे में सबसे अधिक मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं। उन्होंने 200 वनडे में भारतीय टीम का नेतृत्व किया। इन मुकाबलों में भारत को 110 मैच में जीत और 74 मैच में हार मिली, 5 मुकाबले टाई रहे। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को 55 फीसदी मुकाबलों में जीत जबकि 37 प्रतिशत मुकाबलों में हार मिली।वनडे में बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक मैच
महेंद्र सिंह धोनी- 200 वनडे मैच में 110 जीते, 74 हारे, 5 टाईमोहम्मद अजहरूद्दीन- 174 वनडे मैच में 90 जीते, 76 हारे, 2 टाई, 6 मैच का परिणाम नहीं निकला
सौरव गांगुली- 146 वनडे मैच में 76 जीते, 65 हारे, 5 मैच का परिणाम नहीं निकला
विराट कोहली- 95 वनडे मैच में 65 जीते, 27 हारे, 1 टाई, 2 मैच का परिणाम नहीं निकला
राहुल द्रविड़- 79 वनडे मैच में 42 जीते, 33 हारे, 4 मैच का परिणाम नहीं निकला
कपिल देव- 74 वनडे मैच में 39 जीते, 33 हारे, 2 मैच का परिणाम नहीं निकला
सचिन तेंदुलकर- 73 वनडे मैच में 23 जीते, 43 हारे, 1 टाई, 6 मैच का परिणाम नहीं निकला
रोहित शर्मा- 49 वनडे मैच में 35 जीते, 12 हारे, 1 टाई, 1 मैच का परिणाम नहीं निकला