यशस्वी फिर बन सकते हैं रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में शुभमन गिल ओपनिंग और मध्यक्रम दोनों में ही खुद को साबित कर चुके हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखते हुए वनडे डेब्यू में 15 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को फिर से मौका दिया जा सकता है। वह रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज उतर सकते हैं और शुभमन गिल को ब्रेक दिया जा सकता है।
केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को मिलेगा मौका
तीसरे नंबर विराट कोहली का उतरना लगभग तय है, क्योंकि पहले मैच में वह घुटने की सूजन के चलते नहीं खेल सके थे और दूसरे मैच में 8 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 5 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बने। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली का फॉर्म में लौटना जरूरी है। चौथे नंबर पर एक बार फिर श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं तो वहीं, पांचवें नंबर पर केएल राहुल की जगह बतौर बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। भारत की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं पांच बदलाव
छठे नंबर पर एक बार फिर हार्दिक पंड्या को उतारा जा सकता है तो 7वें नंबर पर अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है, जो पिछले दो मैचों से बेंच पर हैं। इस मैच में भारत दो स्पिन विशेषज्ञ चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ उतर सकता है। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण में शमी के साथ अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, जो पिछले दो मैचों से बेंच पर हैं। इस तरह कटक मुकाबले अहमदाबाद में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में पांच बदलाव हो सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।