scriptChampions Trophy 2025: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एंकल इंजरी की वजह से जायसवाल नहीं खेलेंगे ये बड़ा मुकाबला | ind vs pak champions trophy 2025 big blow for team india as reserve yashasvi jaiswal got injured | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एंकल इंजरी की वजह से जायसवाल नहीं खेलेंगे ये बड़ा मुकाबला

Yashasvi jaiswal Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने और टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला जारी है।

भारतFeb 16, 2025 / 12:47 pm

Vivek Kumar Singh

CT25 Yashasvi Jaiswal
Team India Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही दुनिया के कई खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब तक सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया को झटके लगे हैं, जिनके 5 खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बाहर हो चुके हैं। टीम इंडिया को भी एक झटका लग चुका है, जब दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब रोहित एंड कंपनी को एक और झटका लगा है और यशस्वी जायसवाल को एंकल इंजरी हो हो गई है। वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे।
चोट की वजह से जायसवाल मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे। अब देखना बाकी है कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति उनके जगह किसी खिलाड़ी को रिजर्व के लिए चुनेगी या नहीं। भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम से बाहर किए जाने के बाद यशस्वी जायसवाल अब विदर्भ के खिलाफ मुंबई के लिए 2024-25 रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
जायसवाल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था, लेकिन वह टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे। शिवम दूबे और मोहम्मद सिराज के साथ जायसवाल उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें 15 सदस्यीय खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही यूएई बुलाया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जायसवाल एंकल इंजरी की वजह से मुंबई के रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे, जो नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में सोमवार (17 फरवरी) से शुरू होगा। जायसवाल बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के रिहैब सेंटर में रिपोर्ट करेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एंकल इंजरी की वजह से जायसवाल नहीं खेलेंगे ये बड़ा मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो