scriptIND vs ENG 2nd ODI में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, बैक-टू-बैक ये 8 बड़े रिकॉर्ड हुए ध्वस्त | india vs england 2nd odi records and stats match highlights | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 2nd ODI में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, बैक-टू-बैक ये 8 बड़े रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

IND vs ENG 2nd ODI Highlights: भारत ने इंग्‍लैंड को कटक में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल में हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्‍जा कर लिया है। हाईस्‍कोरिंग इस मुकाबले कई रिकॉर्ड टूटे हैं। आइये एक नजर डालते हैं इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड पर-

भारतFeb 10, 2025 / 10:02 am

lokesh verma

Team India
India vs England 2nd ODI Highlights: भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज जारी है। भारत ने दो मुकाबले जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। कटक में खेला गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इंग्‍लैंड की टीम को 300+ स्‍कोर करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है। ये इंग्‍लैंड की पिछले 20 सालों में भारत की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में लगातार सातवीं सीरीज हार है। कटक में खेले गए इस हाईस्‍कोरिंग मुकाबले कई बड़े रिकॉर्ड टूटे हैं। आइये इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

300+ स्कोर करने के बाद वनडे में सबसे ज़्यादा हार

28 इंग्लैंड (99 मैचों में)
27 भारत (136 में)
23 वेस्टइंडीज (62 में)
19 श्रीलंका (87 में)

इंग्लैंड की सीरीज़ हार

विश्व कप 2023 के बाद से वनडे में लगातार चौथी हार
पिछले 20 सालों में भारत में वनडे में लगातार सातवीं हार
पिछले 10 सालों में भारत के खिलाफ़ व्‍हाइट बॉल के फ़ॉर्मेट में 10 में से नौवीं हार

कप्तान के तौर पर 50 वनडे के बाद सबसे ज़्यादा जीत

39- सी लॉयड/आर पोंटिंग/वी कोहली
37- एच क्रोनिए
36- वी रिचर्ड्स/रोहित शर्मा
34- एस पोलक

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने ऐसे ही नहीं जड़ा तूफानी शतक, सीरीज जीतने के बाद बोले- तैयार किया था खास प्लान

रोहित शर्मा के लिए सबसे तेज़ वनडे शतक (गेंदों के हिसाब से)

63 बनाम अफ़ग़ानिस्तान दिल्ली 2023
76 बनाम इंग्लैंड कटक 2025 *
82 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2018
82 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2023
84 बनाम वेस्टइंडीज गुवाहाटी 2018

रोहित शर्मा के लिए सबसे तेज़ वनडे अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

27 बनाम बान मीरपुर 2022
29 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2024
30 बनाम अफ़ग़ानिस्तान दिल्ली 2023
30 बनाम इंग्लैंड कटक 2025
31 बनाम ऑस्ट्रेलिया राजकोट 2023
यह भी पढ़ें

भारत से सीरीज हारकर हताश हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, बताया कहां हो गई चूक

वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के

351 शाहिद अफ़रीदी
332 रोहित शर्मा *
331 क्रिस गेल
270 सनथ जयसूर्या
229 एमएस धोनी
220 इयोन मोर्गन

वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर

56 जो रूट
55 इयोन मोर्गन
39 इयान बेल
38 जोस बटलर
34 केविन पीटरसन

भारत के लिए सबसे उम्रदराज वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

36 वर्ष 138 वर्ष फारूख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
33 वर्ष 164 वर्ष वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड कटक 2025 *
33 वर्ष 103 वर्ष अजीत वाडेकर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
32 वर्ष 350 वर्ष दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1980
32 वर्ष 307 वर्ष सैयद आबिद अली बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 2nd ODI में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, बैक-टू-बैक ये 8 बड़े रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो