चूंकि सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को यानी 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी। इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के फ्लॉप शो पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बेबाकी से बात रखी।
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक, पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खराब प्रदर्शन की वजह ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक शर्मा ने इस साल एक भी छक्का नहीं लगाया है। पिछले साल उन्होंने 40-42 छक्का लगाया था। ट्रैविस हेड पहले बल्लेबाजी करते हुए रन भले ही बना दें लेकिन चेज करते हुए रन नहीं बनाते। खास तौर पर रन चेज बड़ी है तो ईशान किशन शतक के बाद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। मेरा ध्यान एक बार फिर नीतीश रेड्डी पर रहेगा, क्योंकि अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बल्लेबाजी लड़खड़ाती है तो नीतीश कुमार को रन बनाने की जरूरत है। आप एक पिलर की तरह खड़े रह सकते हैं, भले ही चारों ओर तूफानी हो।
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी भी स्वीकार कर चुके हैं कि उनकी टीम की लगातार चौथी हार खेल के तीनों विभागों में खराब प्रदर्शन के कारण हुई है। अगर उन्हें हार से उबरना है तो इसमें सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, हम पिछले चार मैच में से किसी में भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब नहीं पहुंच पाए। मुझे लगता है कि तीनों विभाग में ऐसा है। मुझे लगता है कि अधिकांश टीम का लेवल उनकी फील्डिंग पर निर्भर करता है। हम फील्डिंग में बहुत खराब रहे हैं।
प्लेऑफ में बने रहने के लिए SRH को करना होगा यह
सनराइजर्स हैदराबाद को IPL प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अपने बचे हुए 9 मुकाबलों में कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। ऐसा करने पर सनराइजर्स हैदराबा टीम के लीग मुकाबलों के आखिर में 16 अंक होंगे और वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी।