क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई टीम में बुमराह के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है। जायसवाल ने इस साल 15 मैचों में 54.74 की बेहतरीन औसत से 1,478 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान जायसवाल का बेस्ट स्कोर 214 रन रहा है। जायसवाल के अलावा ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के बेन डकिट को शामिल किया है। डकिट ने इस साल 17 मैचों में 37.06 की औसत से 1,149 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक जड़े हैं।
नंबर 3 पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को जगह दी गई है। रूट ने इस साल 17 मैचों में 55.57 की औसत से 1,556 रन बनाए हैं। इसमें छह शतक शामिल हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रूट ने 262 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा, उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए हैं।
चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर राचिन रवींद्र को जगह दी है। इस कीवी बल्लेबाज ने इस साल 42.78 की औसत से 984 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक शामिल हैं। मिडिल ऑर्डर में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कमिंडू मेंडिस को शामिल किया है। इन दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किया गया है।
ब्रूक ने इस साल 55.00 की औसत से 1,100 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक के साथ एक तेहरा शतक भी लगाया था। वहीं, श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 74.92 की औसत से 1,049 रन बनाए हैं, इसमें पांच शतक शामिल हैं।
इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के मात्र दो खिलाड़ियों को ही चुना गया है। इसमें पहला नाम एलेक्स कैरी का है। उन्हें विकेटकीपर के रूप में जगह मिली है। कैरी ने इस साल 33.84 की औसत से 440 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं और कीपिंग में 46 शिकार किए हैं। जिनमें से 42 कैच थे और 4 स्टंपिंग शामिल हैं।
कैरी के अलावा इस टीम में दूसरा ऑस्ट्रेलियाई जोश हेजलवुड हैं। हेजलवुड ने 15 मैचों में 13.60 की औसत से 35 विकेट लिए हैं। हेजलवुड के अलावा तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और कीवी पेसर मैट हेनरी को चुना गया है। बुमराह ने इस साल 13 टेस्ट मैच में 71 विकेट चटकाए हैं। उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है।
वहीं हेनरी ने 9 मैचों में 18.58 की औसत से 48 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनर के रूप में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने 19.20 की औसत से 35 विकेट लिए हैं और अपनी टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने में मदद की।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई टीम –
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, बेन डकिट, जो रूट, राचिन रवींद्र, हैरी ब्रूक, कमिंडू मेंडिस, एलेक्स कैरी, मैट हेनरी, जोश हेजलवुड, केशव महाराज।