बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल के बाद फिर से खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने 2017 में भारत को खिताबी मुकाबले में भारत को हराकर खिताब जीता था। बुधवार को पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। इस मुकाबले के लिए स्टेडियम तैयार हैं लेकिन तैयार स्टेडियम की वजह से एक नया विवाद जन्म लेता नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने किसी भी स्टेडियम में भारत के झंडे नहीं लगाए हैं। आयोजन से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पाकिस्तान समेत सात टीमों के झंडे देखे गए, लेकिन भारतीय झंडा गायब था।
इस वजह से नहीं लगा भारत का झंडा
रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में एक इवेंट के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी सात टीमों के झंडे फहराए गए। इसका वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच पाकिस्तान के किसी स्टेडियम में नहीं खेलेगी। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इसलिए भारत का तिरंगा दुबई में ही लगाया जाएगा। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में मैच खेलने आती तो सभी टीमों के साथ भारत का भी झंडा पाकिस्तान के स्टेडियम में लहरा रहा होता।