scriptRanji Trophy 2024 -25: अजिंक्य रहाणे शतक के करीब, मुंबई ने बनाई 292 रन की बढ़त, डोगरा और वधावन ने जम्मू-कश्मीर की पारी को संभाला | Patrika News
क्रिकेट

Ranji Trophy 2024 -25: अजिंक्य रहाणे शतक के करीब, मुंबई ने बनाई 292 रन की बढ़त, डोगरा और वधावन ने जम्मू-कश्मीर की पारी को संभाला

कप्तान पारस डोगरा (नाबाद 73) और कन्हैया वधावन (नाबाद 42) रनों की शानदार पारियों की मदद से जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में सोमवार को दूसरी पारी में तीन विकेट पर 180 रन बना लिये है।

नई दिल्लीFeb 10, 2025 / 09:14 pm

Siddharth Rai

Ranji Trophy 2024 -25: कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 88) और सूर्यकुमार यादव (70) की शानदार परियों की बदौलत मुंबई रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वाटर्र फानइल में चार विकेट पर 278 रन बना लिये है और उसकी कुल बढ़त 292 रन हो गई है। हरियाणा ने टूर्नामेंट के तीसरे कल के आठ विकेट पर 278 रनों से आगे खेलना शुरु किया।

संबंधित खबरें

मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 23 रन देकर दो विकेट झटकर हरियाणा की पूरी टीम 301 के स्कोर समेट दिया। इस तरह से मुंबई की टीम ने 14 रनों की अहम बढ़त हासिल की। इसके बाद जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई तो दिन का खेल समाप्त होने तक वह चार विकेट पर 278 रन बना लिये है। अजिंक्य रहाणे (नाबाद 88) और शिवम दुबे (नाबाद 30) क्रीज पर थे।
डोगरा और वधावन ने जम्मू-कश्मीर की पारी को संभाला
कप्तान पारस डोगरा (नाबाद 73) और कन्हैया वधावन (नाबाद 42) रनों की शानदार पारियों की मदद से जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में सोमवार को दूसरी पारी में तीन विकेट पर 180 रन बना लिये है। केरल ने कल के नौ विकेट पर 200 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सलमान निजर और बेसिल थंपी की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए नौवें विकेट के लिए 81 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को एक रन की मामूली बढ़त दिला दी। इस दौरान सलमान निजर ने अपना शतक पूरा किया। आकिब नबी ने बेसिल थंपी (15) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। सलमान निजर 172 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 112) रन बनाये।
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू-कश्मीर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 39 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। शुभम खजुरिया (दो) और वाई हसन (16) रन बनाकर आउट हुये। जम्मू-कश्मीर का तीसरा विकेट विव्रांत शर्मा (37) के रूप में 73 के स्कोर पर गिरा। दिन का खेल समाप्त होने के समय जम्मू-कश्मीर ने तीन विकेट पर 180 रन बना लिये है और कप्तान पारस डोगरा (नाबाद 73) और कन्हैया वधावन (नाबाद 42) क्रीज पर थे। केरल की ओर से एम डी निधीष को दो विकेट मिले। एनपी बासिल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Ranji Trophy 2024 -25: अजिंक्य रहाणे शतक के करीब, मुंबई ने बनाई 292 रन की बढ़त, डोगरा और वधावन ने जम्मू-कश्मीर की पारी को संभाला

ट्रेंडिंग वीडियो