scriptSL vs AUS 1st Test: WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया दम, श्रीलंका को हराकर तोड़ दिया भारत का रिकॉर्ड | sl vs aus 1st test wtc final points table australia beat sri lanka by-innings-242-runs with nathan lyon spin and khawaja double ton | Patrika News
क्रिकेट

SL vs AUS 1st Test: WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया दम, श्रीलंका को हराकर तोड़ दिया भारत का रिकॉर्ड

SL vs AUS 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में एकतरफा जीत के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर ही है।

भारतFeb 01, 2025 / 06:18 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs SL 1st test
SL vs AUS 1st Test: दिग्गज स्पिनर नाथन लायन और मैथ्यू कुहनेमैन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत डिफेंडिंग विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ पारी और 242 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। यह हार मेजबान टीम की टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बुरी हार थी, इससे पहले उनकी सबसे बड़ी हार 2017 में भारत के खिलाफ पारी और 239 रनों से थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस्मान ख्वाजा के शानदार दोहरे शतक और स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस के शतकों की बदौलत 654 रन बनाए और फिर पारी घोषित कर दी।
उपमहाद्वीप के स्पिनिंग ट्रैक का पूरा फायदा उठाते हुए, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। दिनेश चांडीमल एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने किसी तरह का पिच पर रुकने का जज्बा दिखाया और लायनद्वारा आउट किये जाने से पहले 72 रन बनाए। मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमैन और लायन ने मेजबान टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को मात्र 165 के स्कोर पर तहस-नहस कर दिया और इस तरह फॉलो-ऑन लागू किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने विरोधियों पर अपनी मजबूत पकड़ को ढीला नहीं होने दिया और खेल के शुरुआती 3.1 ओवरों में सलामी बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो और दिमुथ करुणारत्ने को आउट कर दिया।
चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज ने तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की, लेकिन चांडीमल एक बार फिर लायन का शिकार हो गए। कामिंदु मेंडिस, कप्तान धनंजय डी सिल्वा और कुसल मेंडिस (34) सभी ने डूबते जहाज को बचाने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों से ज्यादा देर नहीं बच पाए। मैच के अंत में जेफरी वेंडरसे की 53 रन की पारी ने हार को कुछ देर तक के लिए टालने में मदद ली. जिसके बाद कुहनेमैन ने आउट करके मैच का अंतिम विकेट लिया और श्रीलंका को 247 पर आउट कर दिया।

स्मिथ का सपना हुआ सच

स्मिथ ने मैच के बाद दिए गए इंटरव्यू में कहा, “हमारे पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं, तीन स्पिनरों ने इस विकेट पर अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने रन बना पाऊंगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ़ एक टेस्ट खेलना ही सपना था. 100 टेस्ट खेलना और 10,000 रन बनाना सपना सच होने जैसा है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs AUS 1st Test: WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया दम, श्रीलंका को हराकर तोड़ दिया भारत का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो