scriptरोहित शर्मा के संन्‍यास के बाद कौन संभालेगा भारतीय टीम की कमान? सामने आ रहे ये 4 नाम | who will become the next captain of team india after rohit sharma retirement jasprit bumrah kl rahul shubman gill | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा के संन्‍यास के बाद कौन संभालेगा भारतीय टीम की कमान? सामने आ रहे ये 4 नाम

India Next Captain after Rohit Sharma: रोहित शर्मा बेहद बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं, वहीं उनकी अगुवाई में टीम लगातार हार रही है। इस कारण अब उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्‍यास का मुद्दा भी गरमाया हुआ है। अगर रोहित शर्मा रिटायरमेंट लेते हैं तो टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन बनेगा? इस लिस्‍ट में चार नाम सामने आ रहे हैं।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 12:47 pm

lokesh verma

India Next Captain after Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हालत बेहद ही पतली है। अब तक खेले गए चार मुकाबलों के बाद भारत 1-2 से पिछड़ा हुआ है। अगर भारतीय टीम सिडनी में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी टेस्‍ट हारी तो न केवल सीरीज गंवाएगी, बल्कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने के दरवाजे भी पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। लेकिन, इस टेस्‍ट से ज्‍यादा चर्चा रोहित शर्मा के संन्‍यास को लेकर है। कई दिग्‍गजों ने रोहित शर्मा को संन्‍यास की सलाह दी है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि BGT के बाद टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। अगर रोहित शर्मा संन्‍यास लेते हैं तो सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनके बाद भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा? उनके बाद टेस्ट टीम की कप्तानी के चार दावेदार माने जा रहे हैं।

रोहित शर्मा पर बढ़ रहा संन्‍यास लेने का दबाव 

रोहित शर्मा पर संन्‍यास लेने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। सबसे पहले पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने कहा था कि अगर रोहित शर्मा का बल्‍ला नहीं चलेगा तो वह खुद ही संन्‍यास ले लेंगे, क्‍योंकि वह देश से प्‍यार करते हैं और टीम पर कभी बोझ नहीं बनना चाहेंगे। वहीं, अब रवि शास्त्री ने भी बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के बाद उनके फुटवर्क पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीरीज के अंत में उसे फैसला करना होगा। इसके साथ ही आकाश चोपड़ा समेत कई दिग्‍गजों ने रोहित शर्मा पर सवाल उठाए हैं।

रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह सबसे बड़े दावेदार

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्‍तान जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्‍तानी करते नजर आते हैं। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट में भी बुमराह ने ही कप्‍तानी की थी और उनकी शानदार कप्‍तानी की वजह से ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस पद के सबसे बड़े दावेदार हैं।

केएल राहुल भी हैं दावेदार

रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल को भी कप्‍तानी सौंपी जा सकती है। केएल राहुल को कप्‍तानी का अच्‍छा अनुभव है। 2022 में जब विराट कोहली इंजर्ड थे, तब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्‍होंने कप्‍तानी की थी। अगर रोहित संन्‍यास लेते हैं और केएल को कप्‍तान बनाया जाता है तो बैटिंग ऑर्डर भी तय हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/cricket-news/rohit-sharma-retirement-aakash-chopra-says-not-retirement-but-rohit-should-sit-out-of-sydney-test-in-team-interest-19276157" target="_blank" rel="noopener">रोहित शर्मा संन्यास नहीं ले रहे तो खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखें, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान

शुभमन गिल को भी कप्‍तानी का अनुभव

रोहित शर्मा के बाद भारतीय युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल भी टीम इंडिया की कप्‍तानी के बड़े दावेदारों में से एक हैं। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही वह कई मौको पर रोहित शर्मा के डिप्‍टी भी रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ अगस्‍त 2024 में खेली गई टी20 इंटरनेशन और वनडे सीरीज में शुभमन गिल ही टीम इंडिया के उपकप्तान थे।

यशस्‍वी जायसवाल के नाम पर भी हो सकती है चर्चा

यशस्‍वी जायसवाल भारतीय टेस्‍ट टीम के स्‍थायी ओपनर बन चुके हैं। इस साल वह भारत के सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने इस साल 1478 रन बनाए हैं। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि जायसवाल से भी कप्‍तानी करवानी चाहिए। वहीं कुछ का मानना है कि यशस्‍वी अभी उतने परिपक्‍व नहीं हैं। इसलिए उन्‍हें अभी एक-दो साल ऐसे ही खेलने दिया जाए।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा के संन्‍यास के बाद कौन संभालेगा भारतीय टीम की कमान? सामने आ रहे ये 4 नाम

ट्रेंडिंग वीडियो