scriptभारत में पहले कभी नहीं हुई ऐसी शादी, देवरिया के लाल रचेंगे इतिहास, राष्ट्रपति भवन में लेंगे सात फेरे | Rashtrapati Bhavan Historic Marriage of Avinash Kumar and PSO Poonam Gupta | Patrika News
देवरिया

भारत में पहले कभी नहीं हुई ऐसी शादी, देवरिया के लाल रचेंगे इतिहास, राष्ट्रपति भवन में लेंगे सात फेरे

Rashtrapati Bhavan Marriage: राष्ट्रपति भवन में पीएसओ पूनम गुप्ता और असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार 12 फरवरी को सात फेरे लेंगे। यह भारत के इतिहास में राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाला पहला जोड़ा होगा।

देवरियाFeb 07, 2025 / 02:28 pm

Sanjana Singh

Rashtrapati Bhawan Marriage

भारत में पहले कभी नहीं हुई ऐसी शादी

Rashtrapati Bhavan Marriage: देश के सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक, राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी की शादी होने जा रही है। 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में पीएसओ पूनम गुप्ता और असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार शादी के बंधन में बंध जाएंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन में होने वाली पहली शादी का उत्तर प्रदेश से गहरा कनेक्शन है, क्योंकि असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार यूपी के देवरिया जिले से ताल्लुक रखते हैं।
देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र के बड़का गांव के रहने वाले अवनीश कुमार सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। अवनीश के पिता अनिल तिवारी दार्जिलिंग में एक चाय कारखाना में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। इस ऐतिहासिक शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया है। अवनीश और पूनम के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं। सबसे खास बात यह है कि इस शादी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियां आशीर्वाद देने आएंगी।
Rashtrapati Bhavan Marriage
असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार

मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं दुल्हन पूनम

पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता रघुवीर नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से बीएड की पढ़ाई पूरी की और जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं। उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81 वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं। हाल ही में, उन्होंने गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था।
Rashtrapati Bhavan Marriage
राष्ट्रपति की पीएमओ पूनम गुप्ता
यह भी पढ़ें

12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में होगी पूनम गुप्ता की शादी, शामिल होंगे VVIP गेस्ट

राष्ट्रपति भवन के मयूर अपार्टमेंट में रहेंगे 42 बराती

अवनीश और पूनम की शादी में कुल 94 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें से 42 बारातियों को राष्ट्रपति भवन के मयूर अपार्टमेंट में ठहराया जाएगा। वहीं, नौ लोगों को कोटा हाउस में, 19 लोगों को न्यू डेल्ही 6 बीएचके में ठहराया जाएगा। इसके अलावा, सात लोगों को एक बीएचके आउटसाइड में ठहरने की व्यवस्था है। 
Rashtrapati Bhavan Marriage
शादी का कार्ड

Hindi News / Deoria / भारत में पहले कभी नहीं हुई ऐसी शादी, देवरिया के लाल रचेंगे इतिहास, राष्ट्रपति भवन में लेंगे सात फेरे

ट्रेंडिंग वीडियो