रथ सप्तमी का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 4 फरवरी 2025 मंगलवार को पड़ रही है। सप्तमी की शुरुआत 4 फरवरी की सुबह 04 बजकर 37 मिनट पर होगी। वहीं अगले दिन 5 दिन बुधवार की सुबह के 02 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसलिए रथ सप्तमी का त्योहार 04 फरवरी मंगलवार को मनाया जाएगा।सूर्य देव को जल अर्पित करें
रथ सप्तमी के दिन मुख्य रुप से भगवान सूर्य देव की पूजा की जाती है। इसलिए इस दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर पवित्र जल से स्नान करें। इसके बाद सूर्योदय के समय ही सूर्य देव को जल चढ़ाएं। क्योंकि सूर्य भगवान की पूजा का सबसे उत्तम समय सूर्योदय माना जाता है। इस दौरान सूर्य भगवान को अर्घ्य देने से पुण्य फल प्राप्त होता है।सूर्य देव के रथ में क्यों हैं सात घोड़े, जानिए इनका महत्व
जल ये चीज डालकर सूर्य को अर्घ्य दें
रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य देने से पहले एक तांबे के लोटे में स्वच्छ जल लें इसमें थोड़ा गंगा जल मिलाएं इसके बाद गुड़, चावल और लाल पुष्प डालें। इसके बाद भगवान सूर्य देव के ठीक सामने खड़ें हों, जहां से आपको भगवान सूर्य देव साफ दिखाई देते रहे हों।दोनों हाथों से लोटा को पकड़े और भगवान सूर्य के इस मंत्र ॐ घृणिः सूर्याय नमः का जाप करते हुए अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय यह ध्यान रहे कि जल की धार बीच में न रुके।