धौलपुर. दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा इस बार कड़े बंदोवस्त और नए नियम के साथ आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के दौरान जहां परीक्षार्थियों के लिए डे्रस कोड लागू रहेगा। तो वहीं सीसीटीवी की निगरानी सहित वीडियोग्राफी भी होगी। जिले में इस बार 41 हजार 9 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
6 मार्च से प्रारंभ होने वाली दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाए 91 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 41 हजार 9 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस दौरान बारहवी के 24 हजार 121 और दसवीं के 16 हजार 888 परीक्षार्थी अपनी पढ़ाई का कौशल दिखाएंगे। लेकिन इस बार परीक्षा में पारदर्शिता लाने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने परीक्षार्थियों के लिए डे्रस कोड लागू किया है। अब छात्रों को परीक्षा के दौरान अपनी स्कूल ड्रेस पहनकर आना होगा। तो वहीं जिले में इस बार सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र निकटवर्ती पुलिस थानों पर रखे जाएंगे। वहां प्रश्न-पत्र समन्वयक तैनात रहेगा। जिसकी निगरानी में प्रश्न-पत्र थानों में रखी अलमारी से निकालकर सुरक्षित परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाए जाएंगे। दसवीं की परीक्षा 6 मार्च से प्रारंभ होकर 4 अपे्रल और बारहवीं की परीक्षा 6 मार्च से प्रारंभ होकर 7 अपे्रल तक आयोजित होंगी। परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.45 तक रहेगा।
परीक्षाकेन्द्रों की होगी वीडियोग्राफी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुक्खो देवी ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता लाने परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और उनकी रोजाना वीडियोग्राफी कराई जाएगी। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के तहत लॉकर से निकालने से लेकर परीक्षा केन्द्र पर खोलने तक वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी। जिला स्तर पर उडऩदस्तों की ओर से भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। तो वहीं परीक्षा के दौरान निगरानी रखने के लिए केन्द्रों पर 25 छात्रों पर 1 वीक्षक, 26 से 50 छात्रों पर 2 वीक्षक, 51 से 75 छात्रों पर 3 वीक्षक और 76 से 100 छात्रों पर 4 वीक्षक तैनात किए जाएंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 1 मार्च से 8 अपे्रल तक बोर्ड मुख्यालय पर 28 घंटे नियंत्रण कक्ष संचालित किया जाएगा।
संवेदनशील परीक्षा केन्द्र कोई नहीं जिले में इस बार 91 परीक्षा केन्द्र होंगे। जिनमें 79 राजकीय स्कूल और 12 निजी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। इन परीक्षा केन्द्रों मेें से 64 परीक्षा केन्द्र ऐसे हैं जो ग्रामीण क्षेत्र और 27 परीक्षा केन्द्र ऐसे होंगे जो शहरी क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। जिला शिक्षा विभाग के लिए सुखद बात यह है कि जिले में बने इन 91 परीक्षा केन्द्रों में से एक भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र नहीं हैं। तो वहीं इस बार 12 माइक्रो आव्जर्वर परीक्षा केन्द्रों की सघनता के साथ निगरानी करेंगे।
ड्रेस कोड नियम दे सकता है बच्चों को परेशानी परीक्षा में पारदर्शिता लाने लागू किया गया ड्रेस कोड नियम हालांकि कुछ परीक्षार्थियों की परेशानी का सबब भी बन सकता है। जिससे ऐसे छात्र जो ऐसे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। जिनके पास आरबीएसई से 10वीं या 12वीं तक की मान्यता नहीं है। हालांकि जो परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान ड्रेस नहीं आ पाएंगे उनको परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। लेकिन उनको ड्रेस नहीं पहनने की मजबूत वजह बतानी होगी।
परीक्षा केन्द्रों का विवरण पंजीकृत परीक्षार्थीब्लॉक राजकीय निजी दसवीं बारहवींधौलपुर 25 03 7897 6019बाड़ी 11 03 4090 2709बसेड़ी 10 03 2938 1842सैंपऊ 16 00 3799 2261राजाखेड़ा 09 03 3360 2261सरमथुरा 08 00 2037 1351
-दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के सफाल आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। जिसके लिए पर्यवेक्षक और सीएस बनाए जाने का कार्य जारी है। -सुक्खो देवी रावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक