scriptपाक की करतूतों की जानकारी देने वाले वाइस एडमिरल प्रमोद रह चुके धौलपुर मिलिट्री स्कूल के विद्यार्थी | Vice Admiral Pramod, who gave information about Pakistan's misdeeds, was a student of Dholpur Military School | Patrika News
धौलपुर

पाक की करतूतों की जानकारी देने वाले वाइस एडमिरल प्रमोद रह चुके धौलपुर मिलिट्री स्कूल के विद्यार्थी

नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देने वाले सैन्य अधिकारियों में धौलपुर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में पढ़ चुके छात्र और वर्तमान में बाइस एडमिरल ए.एन.प्रमेाद भी शामिल रहे। इन्होंने पाक की कारतूसों और सीज फायर का उल्लंघन के दौरान की फायरिंग की जानकारी समेत अन्य सूचना मीडिया को ब्रीफ की थी।

धौलपुरMay 13, 2025 / 06:38 pm

Naresh

पाक की करतूतों की जानकारी देने वाले वाइस एडमिरल प्रमोद रह चुके धौलपुर मिलिट्री स्कूल के विद्यार्थी Vice Admiral Pramod, who gave information about Pakistan's activities, was a student of Dholpur Military School
– राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से1986 में स्कूल से हुए पास आउट

– नई दिल्ली में अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ किया था ब्रीफ

धौलपुर. पहलगांव में हुए नरसंहार के बाद भारत सरकार ने आतंकियों पर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से की फायङ्क्षरग और युद्ध जैसा माहौल बनाने के नापाक इरादों को भारतीय सेना करारा जवाब देकर शांत कर दिया। पाक खुद सीज फायर को तैयार हो गया। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देने वाले सैन्य अधिकारियों में धौलपुर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में पढ़ चुके छात्र और वर्तमान में बाइस एडमिरल ए.एन.प्रमेाद भी शामिल रहे। इन्होंने पाक की कारतूसों और सीज फायर का उल्लंघन के दौरान की फायरिंग की जानकारी समेत अन्य सूचना मीडिया को ब्रीफ की थी।

संबंधित खबरें

वाइस एडमिरल प्रमोद बाड़ी रोड स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में 1980 से 1986 के बीच पढ़े और यहां से 12वीं पास की। वह विद्यालय के उदयभान हाउस के छात्र थे। केरल के त्रिशूर निवासी मेजर जरनल प्रमोद के पिता उस वक्त ग्वालियर में कार्यरत थे। यहां मिलिट्री स्कूल में उनका रोल नम्बर 902 रहा था। मिलिट्री स्कूल के पुराने छात्र को टीवी और समाचार पत्रों में देख विद्यालय का प्रशासन और छात्र गदगद थे।
कई मेडल से हो चुके सम्मानित

वाइस एडमिरल प्रमोद की पत्नी अंबिली प्रमोद हैं और उनके दो बच्चे बेटी चित्रांजलि और बेटा सिद्धांत है। वे अति विशिष्ट सेवा मेडल, सामान्य सेवा मेडल, ऑपरेशन विजय मेडल, ऑपरेशन पराक्रम मेडल, सैन्य सेवा मेडल, 75वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ मेडल, 50वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ मेडल समेत अन्य से सम्मानित हो चुके हैं।
संचार व इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के विशेषज्ञ हैं प्रमोद

बता दें कि वाइस एडमिरल प्रमोद एवीएसएम भारतीय नौसेना में सेवारत फ्लैग ऑफिसर हैं। वे वर्तमान में महानिदेशक नौसेना संचालन के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग और भारतीय नौसेना अकादमी के डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत थे। उन्हें 1 जुलाई 1990 को भारतीय नौसेना में कमीशन मिला था। वे संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने नौसेना एविएटर के रूप में प्रशिक्षण लिया और नौसेना वायु संचालन अधिकारी के रूप में योग्यता प्राप्त की।

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / Dholpur / पाक की करतूतों की जानकारी देने वाले वाइस एडमिरल प्रमोद रह चुके धौलपुर मिलिट्री स्कूल के विद्यार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो