scriptSarkari Naukri: राजस्थान में पटवारी पद के लिए आवेदन शुरू, इतने सीटों पर होनी है भर्ती, जान लें योग्यता | Sarkari Naukri Applications for Patwari post started in Rajasthan recruitment is to be done on 2020 seats | Patrika News
शिक्षा

Sarkari Naukri: राजस्थान में पटवारी पद के लिए आवेदन शुरू, इतने सीटों पर होनी है भर्ती, जान लें योग्यता

Rajasthan Patwari Recruitment: पटवारी के 2020 पदों में 1733 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 287 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं। हालांकि, नॉन-टीएसपी क्षेत्र के पदों के आरक्षण को लेकर एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं।

जयपुरFeb 22, 2025 / 03:35 pm

Anurag Animesh

Rajasthan Patwari Recruitment 2025

Rajasthan Patwari Recruitment 2025

Rajasthan Patwari Apply: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड(RSMSSB) ने पटवारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 मार्च तय की गई है, जबकि परीक्षा 11 मई को आयोजित होगी।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: इन उम्मीदवारों को फिर से डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड, जानें कारण

Rajasthan Patwari Vacancy: आरक्षण को लेकर असंतोष


पटवारी के 2020 पदों में 1733 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 287 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं। हालांकि, नॉन-टीएसपी क्षेत्र के पदों के आरक्षण को लेकर एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का आरोप है कि एससी, एसटी और ओबीसी को कुल 849 पदों की बजाय केवल 707 पद मिले हैं। उनका तर्क है कि नॉन-टीएसपी के 1733 पदों में से एससी को 16% आरक्षण के तहत 277 पद मिलने चाहिए थे, लेकिन केवल 229 पद आवंटित हुए हैं। इसी तरह, एसटी को 12% के तहत 208 की बजाय 175 पद और ओबीसी को 21% के तहत 364 की बजाय 303 पद मिले हैं। वहीं, एमबीसी को 5% कोटे में 87 की बजाय 165 पद और ईडब्ल्यूएस को 173 की बजाय 405 पद दिए गए हैं, जिससे अन्य आरक्षित वर्गों में असंतोष है।
यह खबर पढ़ें:- देश के इन दो प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Sarkari Naukri: आयु सीमा व छूट


इसमें आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु: 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को जरुरी छूट दी जाएगी। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी व ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इन्हीं वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट होगी। सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट होगी।
यह खबर पढ़ें:- JEE Main 2025: NIT में कंप्यूटर साइंस ब्रांच पाने के लिए लाना होगा इतना रैंक

RSMSSB: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सीईटी स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री आवश्यक। साथ ही अभ्यर्थी के पास NIELIT O Level परीक्षा, COPA, कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा, कंप्यूटर एप्लिकेशन, RS-CIT, इंजीनियरिंग में कंप्यूटर विज्ञान डिग्री इनमें से कोई एक डिग्री होनी चाहिए।

Rajasthan Patwari Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 3 घंटे का होगा। जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 300 अंकों का यह परीक्षा होगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक 3 गलत सवाल के लिए एक सही सवाल काटा जाएगा।

Hindi News / Education News / Sarkari Naukri: राजस्थान में पटवारी पद के लिए आवेदन शुरू, इतने सीटों पर होनी है भर्ती, जान लें योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो