scriptUP BEd JEE के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, योग्यता, अंतिम तारीख समेत सभी जानकारी देखें यहां | UP BEd JEE Registration Begins 8 march is last date | Patrika News
शिक्षा

UP BEd JEE के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, योग्यता, अंतिम तारीख समेत सभी जानकारी देखें यहां

UP BEd JEE Registration Begins: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

लखनऊFeb 15, 2025 / 01:34 pm

Shambhavi Shivani

UP BEd JEE
UP BEd JEE Registration Begins: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जमा कर दें। वहीं इस परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें। 
यह भी पढ़ें

IIT Bombay में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 में कितने अंक चाहिए? यहां देखें कटऑफ, रैंक और अन्य डिटेल्स

यूपी बीएड जेईई परीक्षा अंतिम तारीख 

यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 मार्च है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 15 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। कैंडिडेट्स सभी महत्वपूर्ण तिथियां नोट कर लें।
यह भी पढ़ें

आंगनबाड़ी की नौकरी के लिए MA/BTech की डिग्री कुर्बान, 362 पदों के लिए 15 हजार आवेदन

यहां देखें महत्वपूर्ण तिथि 

आवेदन प्रक्रिया शुरू- 15 फरवरी 2025

अंतिम तारीख (बिना विलंब शुल्क के)- 8 मार्च 

अंतिम तारीख (विलंब शुल्क के साथ)- 15 मार्च 

एडमिट कार्ड रिलीज डेट (संभावित तारीख)- 14 अप्रैल 
परीक्षा की तारीख- 20 अप्रैल

यह भी पढ़ें

15 और 16 फरवरी की गेट परीक्षा अब प्रयागराज नहीं यहां होगी, IIT Roorkee ने जारी किया नोटिस

आवेदन शुल्क 

बिना लेट फीस के (8 मार्च तक) 

जनरल/ओबीसी (उत्तर प्रदेश) -1400 रुपये 

एससी/एसटी (उत्तर प्रदेश)- 700 रुपये 

सभी कैटेगरी (अन्य राज्य) – 1400 रुपये
लेट फीस के साथ (9-15 मार्च 2025)

जनरल/ओबीसी (उत्तर प्रदेश)- 2000 रुपये 

एससी/एसटी (उत्तर प्रदेश)- 1000 रुपये 

सभी कैटेगरी (अन्य राज्य)- 2000 रुपये

यह भी पढ़ें

बेटे की पढ़ाई के लिए मां ने छोड़ी नौकरी, प्रथम रैंक हासिल करके बेटा बन गया JEE टॉपर

शैक्षणिक योग्यता 

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ विज्ञान, सामाजिक विज्ञान या मानविकी में स्नातक या स्नातकोत्तर
बीई/बीटेक स्नातक- गणित और विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ न्यूनतम 55% अंक

एससी/एसटी उम्मीदवार- प्रासंगिक विशेषज्ञता के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर या बीई/बीटेक उत्तीर्ण होना चाहिए

दृष्टिबाधित उम्मीदवार- न्यूनतम योग्यता अंकों में 5% की छूट लागू है
शिक्षा शास्त्री (संस्कृत में बीएड)- तीन साल की शास्त्री डिग्री या समकक्ष में न्यूनतम 50% अंक

अंतिम वर्ष के उम्मीदवार- 2025 में अपनी योग्यता परीक्षा में बैठने वाले भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें काउंसलिंग से पहले पात्रता का प्रमाण देना होगा

ऐसे करें अप्लाई (UP BEd JEE How To Apply) 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

होम पेज पर UP BEd JEE 2025 के सेक्शन पर जाएं 

रजिस्ट्रेशन लिंक खोल कर सभी डिटेल्स अपलोड करें 
आवेदन शुल्क जमा करें 

अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें 

Hindi News / Education News / UP BEd JEE के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, योग्यता, अंतिम तारीख समेत सभी जानकारी देखें यहां

ट्रेंडिंग वीडियो