UP Police Constable Bharti: सफल अभ्यर्थियों की होगी ट्रेनिंग
भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को नौ महीने तक एक साथ ट्रेनिंग दी जाएगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बैठक में निर्देश दिए कि महिला रिक्रूट्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उन्हें साइबर क्राइम से संबंधित आधुनिक तरीकों की जानकारी दी जाए। उन्होंने बताया कि अंतिम चरण में चयनित अभ्यर्थियों का करेक्टर वेरिफिकेशन उनके गृह जिलों में कराया जाएगा। वेरिफिकेशन के बाद, सभी 75 जिलों में एक महीने का प्रारंभिक प्रशिक्षण (JTC) होगा, जिसके बाद अन्य केंद्रों पर नौ महीने की आधारभूत ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी सीधी भर्ती मानी जा रही है।
UP Police Bharti: एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया
फिलहाल, केवल उन अभ्यर्थियों के PET Admit Card जारी किए गए हैं जिनका डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और PST 24 जनवरी 2025 तक पूरा हो चुका है। जिन अभ्यर्थियों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया अभी चल रही है, उनके एडमिट कार्ड दूसरे चरण में 10 फरवरी 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, जिनके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा और योग्य पाए जाएंगे, उनके एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।