Gonda Crime:
गोंडा जिले के खोडारे थाना के गांव बिछिया डांड के रहने वाले रामकेश ने पुलिस को सूचना दी की उनकी भाभी आशा देवी 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय नेबु लाल शनिवार की शाम लकड़ी बीनने पुराने ईट भट्ठे की तरफ गई थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उनकी लड़की निशा खोजने गई। तो आशा देवी अचेत अवस्था में ईट भट्ठे के अंदर पड़ी थी। उनके सिर और गले पर चोट के निशान थे। परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनान ले गए। जबकि उनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है।
Banda: यूपी की बेटी को दुबई जेल में सजा-ए- मौत किसी भी समय दी जा सकती फांसी, मां-बाप से अंतिम बार की बात तो फफक कर रो पड़े मां-बाप
प्रभारी निरीक्षक बोले- पीएम रिपोर्ट आने पर मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के देवर की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।