scriptनाक में घुसा दिमाग, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला, जानें क्या है यह दुर्लभ बीमारी | Brain entered nose doctors removed it by surgery know what is this rare disease | Patrika News
गोरखपुर

नाक में घुसा दिमाग, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला, जानें क्या है यह दुर्लभ बीमारी

UP News: गोरखपुर में डॉक्टरों ने एक दुर्लभ सर्जरी कर युवती की जान बचाई है। यह सर्जरी करीब 3 घंटे तक चली है।

गोरखपुरFeb 08, 2025 / 08:33 am

Sanjana Singh

नाक में घुसा दिमाग, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला

नाक में घुसा दिमाग, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला

UP News: गोरखपुर के महानगर की 14 वर्षीय युवती के दिमाग का एक हिस्सा नाक में घुस गया था। किशोरी की जान बचाने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी की है। इस सर्जरी के बाद किशोरी की हालत खतरे से बाहर है। इस दुर्लभतम बीमारी को जल मैनिंगो इंसीफेलोसील कहते हैं।

3 घंटे तक चली सर्जरी

5 फरवरी को हुई यह सर्जरी करीब तीन घंटे तक चली, जो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आरएन यादव द्वारा की गई। उनके साथ एनेस्थीसिया के प्रोफेसर डॉ. शाहबाज अहमद की टीम मौजूद रही। डॉ. यादव के मुताबिक, सर्जरी के लिए दूरबीन विधि का प्रयोग किया गया। नाक के जरिए सिर के स्कैल्प से जुड़ी हड्डी तक पहुंचे। सर्जरी कर दिमाग के ऊतक (टिशू) को काटकर निकाल दिया गया। इसके बाद हड्डी के सुराख की मरम्मत की गई।

दुर्लभ है बीमारी

किशोरी अत्यंत दुर्लभ बीमारी नेजल मैनिंगो इंसीफेलोसील से जूझ रही है। इससे किशोरी को बार- बार मेनिन्जाइटिस हो जा रहा था। उसके दिमाग में संक्रमण हो जाता और तेज बुखार के साथ झटके आने लगते थे। जिससे वह अचेत हो जाती। करीब एक महीने पहले परिवारीजन उसे लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग पहुंचे, जहां से ईएनटी विभाग रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें

नेचुरल तरीके से Blood Sugar कंट्रोल कर सकते हैं ये 14 सुपरफूड्स

एहतियात के साथ नई पद्धति से डॉक्टरों ने की सर्जरी

विभागाध्यक्ष ने बताया कि सर्जरी के लिए सिर के ऊपर की हड्डी को काटकर निकाला जाता है। इसके बाद दिमाग के अतिरिक्त टिशू को काटा जाता है। किशोरी की सर्जरी में पहली बार दूरबीन विधि का प्रयोग किया गया। जिसमें नाक के जरिए टिशू तक पहुंच गया। यहां देखा, गया की नाक को सिर से जोड़ने वाली हड्डी (किनीफार्म प्लेट) में बने सुराख से दिमाग के टिशू की एंट्री हुई। यह नाक की मुख्य हड्डी एथमॉइड का ही एक हिस्सा होता है। यह धीरे-धीरे नाक में विकसित होने लगा।

Hindi News / Gorakhpur / नाक में घुसा दिमाग, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला, जानें क्या है यह दुर्लभ बीमारी

ट्रेंडिंग वीडियो