scriptमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : आवेदनों की जांच में जुटी दस टीमें, बीस अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी | Patrika News
गोरखपुर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : आवेदनों की जांच में जुटी दस टीमें, बीस अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जिलों में लगातार फर्जीवाड़े को देखते हुए अब इस आयोजन में आवेदकों की जांच की जा रही है, इसके लिए कई अधिकारियों को नियुक्त किया गया।

गोरखपुरFeb 16, 2025 / 06:52 pm

anoop shukla

समाज कल्याण विभाग गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आयोजन की तैयारी चल रही है। CDO ने आनलाइन पोर्टल पर मिले 22 सौ आवेदनों के भौतिक सत्यापन के लिए जिला स्तरीय 20 अधिकारियों की 10 टीम बनाई है।इन अधिकारियों को अलग-अलग ब्लाक व नगर पंचायत आवंटित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Masan Holi: साल 2025 में इस दिन मनाई जाएगी बनारस की मसान होली, नागा साधुओं की होगी पेशवाई

3818 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य

समाज कल्याण विभाग को 3818 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य है। पहले आयोजन में 1678 जोड़ों का विवाह कराया गया था। शेष 2140 विवाह के आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मिलने पर आयोजन इसी महीने की किसी तिथि को होना है।आनलाइन पोर्टल पर अभी तक 22 सौ आवेदन मिले हैं। सीडीओ संजय कुमार मीना ने इन आवेदनों के भौतिक सत्यापन के लिए जिला स्तरीय 20 अधिकारियों की 10 टीम बनाते हुए ब्लाक व नगर पंचायत आवंटित किया है। अधिकारियों को 35 प्रतिशत आवेदनों का भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया गया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी

जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि सीडीओ ने जिला स्तरीय अधिकारियों की 10 टीम बनाकर आनलाइन पोर्टल पर मिले आवेदनों की जांच शुरू कराई है। प्रत्येक टीम में दो अधिकारी हैं। जांच टीम से प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : आवेदनों की जांच में जुटी दस टीमें, बीस अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो