scriptAdampur Airbase पहुंचे PM मोदी, सैनिकों का हौसला बढ़ाया, कहा- भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति सदैव कृतज्ञ | PM Modi Adampur Airbase Visit met-the-soldiers after ceasefire | Patrika News
राष्ट्रीय

Adampur Airbase पहुंचे PM मोदी, सैनिकों का हौसला बढ़ाया, कहा- भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति सदैव कृतज्ञ

PM Modi at Adampur Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के आदमपुर एयर फोर्स स्टेशन (AFS) का दौरा दौरा किया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

चंडीगढ़ पंजाबMay 13, 2025 / 02:10 pm

Devika Chatraj

India Pakistan Conflict: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयर फोर्स स्टेशन (Adampur Airbase) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना (Air Force) के जवानों और सैनिकों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने सैनिकों की बहादुरी, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा, “भारत अपने सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।”
PM Modi at

भारत का दूसरा सबसे बड़ा वायुसेना अड्डा

आदमपुर एयरबेस, जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा वायुसेना अड्डा है, हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत अहम भूमिका में रहा। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। पीएम मोदी ने जवानों के साथ बातचीत के दौरान उनकी वीरता और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा, “आपके साहस और बलिदान की वजह से ही देश सुरक्षित है। आप देश की शान हैं।”

सैनिकों से की बातचीत

प्रधानमंत्री ने वायुसेना कर्मियों से ऑपरेशन सिंदूर और हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ अनौपचारिक बातचीत भी की और उनके परिवारों का हालचाल पूछा। पीएम ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि भारत की सेना हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और देश की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने अपने दौरे के बारे में लिखा, “आज सुबह मैं आदमपुर एएफएस गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। यह एक विशेष अनुभव था। हमारे सशस्त्र बलों के साहस, दृढ़ता और निडरता के लिए भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा।”
यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में तनाव के बाद अमेरिका की मध्यस्थता से युद्धविराम हुआ है। आदमपुर एयरबेस पर पाकिस्तान ने हमले का दावा किया था, जिसे भारत ने खारिज करते हुए अपनी मजबूत हवाई रक्षा प्रणाली की ताकत का प्रदर्शन किया था।

सैनिकों की सरहाना

पीएम मोदी के इस दौरे को सैनिकों के मनोबल को और मजबूत करने वाला कदम माना जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेताओं, जैसे अमित शाह और राजनाथ सिंह, ने भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व और सैनिकों की वीरता की सराहना की है। आदमपुर में पीएम के दौरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां लोग उनकी इस पहल को देशभक्ति और सैनिकों के प्रति सम्मान का प्रतीक बता रहे हैं।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / National News / Adampur Airbase पहुंचे PM मोदी, सैनिकों का हौसला बढ़ाया, कहा- भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति सदैव कृतज्ञ

ट्रेंडिंग वीडियो