scriptAaj Ka Rashifal 17 February 2025 : शुभ समाचार , इन 5 राशियों के लिए बन रहे हैं धन लाभ के योग, पढ़ें अपनी राशि का सटीक भविष्यफल | aaj ka rashifal 17 february 2025 Good News for kanya tula dhanu meen Wealth Prosperity good luck Await These 5 Zodiac Signs prediction of your zodiac sign | Patrika News
राशिफल

Aaj Ka Rashifal 17 February 2025 : शुभ समाचार , इन 5 राशियों के लिए बन रहे हैं धन लाभ के योग, पढ़ें अपनी राशि का सटीक भविष्यफल

Aaj Ka Rashifal 17 February : सोमवार 17 फरवरी के राशिफल में कुछ राशियों के लिए गुड न्यूज़ है। वृषभ, कर्क, धनु मीन राशि वालों को धन लाभ के योग बन रहे हैं। आज का राशिफल में पं. चंदन श्याम नारायण व्यास बता रहे हैं किन राशियों को मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सतर्क।

जयपुरFeb 16, 2025 / 04:00 pm

Manoj Kumar

aaj ka rashifal 17 february 2025

aaj ka rashifal 17 february 2025

Aaj Ka Rashifal 17 February 2025 : राशिफल आपके दिनचर्या, कार्यक्षेत्र, स्वास्थ्य और संबंधों पर ग्रहों के प्रभाव को दर्शाता है। मेष राशि वालों को धैर्य रखने की जरूरत है, जबकि वृषभ राशि के लिए यात्रा के योग बन रहे हैं। मिथुन राशि को कार्यशैली में बदलाव की जरूरत है, वहीं कर्क राशि के लिए दिन शुभ रहेगा। आज के राशिफल में ज्योतिष पं. चंदन श्याम नारायण से जानिए सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

संबंधित खबरें

आज का राशिफल मेष (Aaj Ka Rashifal Mesh Rashi)

धैर्य रखें जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है। कानूनी कार्यो में उलझ सकते हैं । मामूली बात पर विवाद संभव है । आज भाई बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।

आज का राशिफल वृषभ राशि (Aaj Ka Rashifal Vrishbh Rashi)

कार्य स्थल पर आ रही समस्या के निदान के लिए वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें, तुरंत लाभ होगा। हवाई यात्रा के योग बन रहे हैं । पारमार्थिक कार्यो में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।

आज का राशिफल मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal Mithun Rashi)

बेहतर उन्नति के लिए अपने व्यवहार और कार्य प्रणाली में बदलाव की जरूरत है । एक समय पर एक ही काम करें ।अधिकारी वर्ग प्रभावित होगा। आज नया विद्युत उपकरण खरीदने का योग है ।

आज का राशिफल कर्क राशि (Aaj Ka Rashifal Kark Rashi)

ग्रह अनुकूल हैं । आज के दिन कार्यों में गती आएगी । मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम प्रसगों में सफलता मिल सकती है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। समय रहते जरूरी कार्य पूर्ण करें।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 16 February To 22 February : तुला,धनु सहित इन 2 राशियों को मिलेगी सफलता, साप्ताहिक राशिफल में जानें इस हफ्ते की ग्रह दशा

आज का राशिफल सिंह राशि (Aaj Ka Rashifal Singh Rashi)

आप की सफलता के पीछे आप के परिश्रम के साथ कई लोगो की दुआ भी है । स्वास्थ पर धन खर्च होगा। पारिवारिक आयोजन से दूरियां मिट सकती हैं । शत्रु वर्ग सक्रिय होगा।

आज का राशिफल कन्या राशि (Aaj Ka Rashifal Kanya Rashi)

कानूनी अड़चन आ सकती है। किसी बात से बेचैन रहेंगे। तेल व्यापारी आज ज्यदा मुनाफा कमा सकेंगे । विदेश जाने के योग हे। नया व्यपार शुरू होने के योग बन रहे हैं ।

आज का राशिफल तुला राशि (Aaj Ka Rashifal Tula Rashi)

जीवन बहुत छोटा है। समय रहते अपनी गलतियां सुधार करें । कई दिनों से अटके मसले आज सुलझ सकते हैं। किसी प्रभाव कारी व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है।

आज का राशिफल वृश्चिक राशि (Aaj Ka Rashifal Vrashik Rashi)

आज चिंता त्यागें तो अच्छा रहेगा। व्यर्थ सोचना बंद करें । आप के वाक् चातुर्य से कार्य बन जाएंगे ।आप के शत्रु नुक्सान पंहुचा सकते हैं सतर्क रहें । हनुमान जी पूजा करें लाभ होगा।

आज का राशिफल धनु राशि (Aaj Ka Rashifal Dhanu Rashi)

पड़ोसियों से विवाद हो सकता है। स्वास्थ्य में सुधार के लिए डॉक्टर बदलना पड़ सकता है। मोज मस्ती पर धन खर्च होगा। उपहार मिल सकते हैं । लोगो से संपर्क बढेगा। नया वाहन खरीदने का योग बन रहा है।

आज का राशिफल मकर राशि (Aaj Ka Rashifal Makar Rashi)

समय की स्थिरता से परेशान रहेंगे। परिवार में आई समस्या का निदान होगा। रंगमंच से जुड़े जातकों के मान में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर खुशनुमा माहौल रहेगा। धन प्राप्ति के योग हैं।

आज का राशिफल कुम्भ राशि (Aaj Ka Rashifal Kumbh Rashi)

किसी अनजान पर भरोसा न करें ।आज भी कार्य पूरे नहीं हो पाएंगे । खान पान पर पूर्ण नियंत्रण रखें। अकस्मात आए खर्च से बजट प्रभावित होगा। किसी से अकारण विवाद हो सकता है।

आज का राशिफल मीन राशि (Aaj Ka Rashifal Meen Rashi)

व्यापारिक में उन्नति के अवसर बन रहे हैं। कार्यों में आ रही परेशानी से सहज ही निकल जाएंगे । बर्तन व्यापारियों के लिए समय उपयुक्त है। दूसरों की सहायता करें, परोपकारी बने।
जयोतिष पं चंदन श्याम नारायण व्यास।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Aaj Ka Rashifal 17 February 2025 : शुभ समाचार , इन 5 राशियों के लिए बन रहे हैं धन लाभ के योग, पढ़ें अपनी राशि का सटीक भविष्यफल

ट्रेंडिंग वीडियो