scriptAC कोच की हालत जनरल जैसी, बढ़ती भीड़ का ट्रेनों पर असर, हर दिन लेट हो रही ट्रेनें | Huge Crowed in Mahakumbh Train, Condition of AC coaches is like general | Patrika News
इंदौर

AC कोच की हालत जनरल जैसी, बढ़ती भीड़ का ट्रेनों पर असर, हर दिन लेट हो रही ट्रेनें

इंदौर से आने जाने वाले यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज की ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। स्लीपर और एसी कोच की हालात जनरल कोच जैसी हो गई हैं। जिसको जहां जगह मिल रही है वहां बैठ रहा है। कोच यात्रियों से खचाखच भरे हैं। लोग यात्रा करने के लिए नीचे बैठकर भी जा रहे हैं।

इंदौरJan 30, 2025 / 08:27 am

Avantika Pandey

ट्रेनों में लगातार हो रही आवाजाही, महाकुंभ के लिए अब विशाखापट्टनम से चलेगी नई स्पेशल ट्रेन...

ट्रेनों में लगातार हो रही आवाजाही, महाकुंभ के लिए अब विशाखापट्टनम से चलेगी नई स्पेशल ट्रेन…

Huge Crowed in Mahakumbh Train : प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ती भीड़ के कारण ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। प्रयागराज केे लिए कई स्पेशल ट्रेनें देशभर से चल रही हैं। ऐसे में प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर लोड अधिक होने से ट्रेनें हर दिन लेट हो रही हैं। रोज प्रयागराज से सुबह 8.25 बजे इंदौर आने वाली ट्रेन बुधवार करीब शाम पौने 4 बजे आई तो सुबह 12 बजे जाने वाली ट्रेन शाम 6 बजे रवाना हुई।
ये भी पढें – महाकुंभ में शाही स्नान से पहले भगदड़, प्रदेश से हजारों श्रद्धालु मौजूद

दो दिन ट्रेन रहेगी प्रभावित

  • 2 और 3 फरवरी को 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  • 3 और 4 फरवरी को 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

ओवरलोड ट्रेनें

इंदौर से आने जाने वाले यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज की ट्रेनों में भारी भीड़(Huge Crowed in Mahakumbh Train) उमड़ रही है। स्लीपर और एसी कोच की हालात जनरल कोच जैसी हो गई हैं। जिसको जहां जगह मिल रही है वहां बैठ रहा है। कोच यात्रियों से खचाखच भरे हैं। लोग यात्रा करने के लिए नीचे बैठकर भी जा रहे हैं।

Hindi News / Indore / AC कोच की हालत जनरल जैसी, बढ़ती भीड़ का ट्रेनों पर असर, हर दिन लेट हो रही ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो