दो दिन ट्रेन रहेगी प्रभावित
- 2 और 3 फरवरी को 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
- 3 और 4 फरवरी को 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
इंदौर से आने जाने वाले यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज की ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। स्लीपर और एसी कोच की हालात जनरल कोच जैसी हो गई हैं। जिसको जहां जगह मिल रही है वहां बैठ रहा है। कोच यात्रियों से खचाखच भरे हैं। लोग यात्रा करने के लिए नीचे बैठकर भी जा रहे हैं।
इंदौर•Jan 30, 2025 / 08:27 am•
Avantika Pandey
ट्रेनों में लगातार हो रही आवाजाही, महाकुंभ के लिए अब विशाखापट्टनम से चलेगी नई स्पेशल ट्रेन…
Hindi News / Indore / AC कोच की हालत जनरल जैसी, बढ़ती भीड़ का ट्रेनों पर असर, हर दिन लेट हो रही ट्रेनें