scriptडॉक्टरों ने की मूक बधिर मरीज की होश में रहते हुए ब्रेन सर्जरी, दावा : दुनिया में अब तक ऐसे केवल चार केस | Doctors performed brain surgery on a deaf and mute patient while he was conscious, claim: There are only four such cases in the world so far | Patrika News
जयपुर

डॉक्टरों ने की मूक बधिर मरीज की होश में रहते हुए ब्रेन सर्जरी, दावा : दुनिया में अब तक ऐसे केवल चार केस

राजधानी में एक मूक बधिर मरीज की होश में रहते हुए ब्रेन सर्जरी करने का मामला सामने आया है।

जयपुरFeb 22, 2025 / 02:25 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में एक मूक बधिर मरीज की होश में रहते हुए ब्रेन सर्जरी करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर्स का दावा है कि दुनिया में अब तक ऐसे केवल चार मामले ही दर्ज हुए हैं। जहां मूक बधिर होने के बावजूद ऐसी जटिल सर्जरी की गई हो। अवेक क्रैनियोटॉमी आमतौर पर ऐसे मरीजों पर की जाती है। जिनसे सर्जरी के दौरान बातचीत की जा सके। ताकि मस्तिष्क के महत्वपूर्ण हिस्सों को कोई नुकसान न पहुंचे।
लेकिन इस मरीज के लिए यह चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि वह न तो सुन सकता था और न ही बोल सकता था। डॉक्टर्स ने सांकेतिक भाषा के माध्यम से मरीज से संवाद किया और ऑपरेशन के दौरान उसकी मोटर फंक्शन (हाथ-पैरों की ताकत) की जांच की। सी के बिरला हॉस्पिटल के डॉ. दीपक नंदवाना ने बताया कि इस जटिल सर्जरी के लिए कॉन्शियस सेडेशन तकनीक अपनाई गई। जिससे मरीज को बेहोश किए बिना दर्द नियंत्रित किया गया। स्कैल्प ब्लॉक तकनीक से सर्जरी के दौरान दर्द को मैनेज किया गया और मरीज का रक्तचाप, हृदय गति व ऑक्सीजन स्तर स्थिर बनाए रखा गया। आमतौर पर ब्रेन ट्यूमर सर्जरी के बाद मरीज को खाने-पीने में समय लगता है, लेकिन इस मरीज को ऑपरेशन के तुरंत बाद पानी पीने की अनुमति दी गई।

Hindi News / Jaipur / डॉक्टरों ने की मूक बधिर मरीज की होश में रहते हुए ब्रेन सर्जरी, दावा : दुनिया में अब तक ऐसे केवल चार केस

ट्रेंडिंग वीडियो