scriptकचरे के ढेर खत्म किए…बनाई खूबसूरत जगह, देखकर लोग कह रहे ”वाह” | Patrika News
जयपुर

कचरे के ढेर खत्म किए…बनाई खूबसूरत जगह, देखकर लोग कह रहे ”वाह”

च्छ सर्वेक्षण को लेकर आयोजित की गई प्रतियोगिता में बेहतर काम करने वाले मुख्य सफाई निरीक्षक (सीएसआई) को ग्रेटर निगम आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने सम्मानित किया। इन लोगों ने अपने अपने जोन में न सिर्फ अस्थायी कचरा डिपो हटाए, बल्कि इन जगहों को खूबसूरत बना दिया। अब लोग इन जगहों को अपने मोबाइल फोन में […]

जयपुरFeb 21, 2025 / 06:01 pm

Amit Pareek

jaipur
च्छ सर्वेक्षण को लेकर आयोजित की गई प्रतियोगिता में बेहतर काम करने वाले मुख्य सफाई निरीक्षक (सीएसआई) को ग्रेटर निगम आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने सम्मानित किया। इन लोगों ने अपने अपने जोन में न सिर्फ अस्थायी कचरा डिपो हटाए, बल्कि इन जगहों को खूबसूरत बना दिया। अब लोग इन जगहों को अपने मोबाइल फोन में कैद करते हैं तो कोई सेल्फी लेता है। यहां से गुजरते समय वाह कहते हैं।
आयुक्त ने मुरलीपुरा जोन से शिवचरण, मानसरोवर जोन से ताराचंद और झोटवाड़ा जोन से वीरेन्द्र कुमार को सम्मानित किया गया।

अगले सप्ताह निगम सीमा क्षेत्र के व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्र में सफाई सुनिश्चित रखने, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में नियमित सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / कचरे के ढेर खत्म किए…बनाई खूबसूरत जगह, देखकर लोग कह रहे ”वाह”

ट्रेंडिंग वीडियो