scriptखाद्य सुरक्षा योजना पर बड़ी खबर, राजस्थान के 34 लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड ब्लॉक, नहीं मिल रहा गेहूं | Food Security Scheme Big News Rajasthan 34 Lakh Beneficiaries Ration Cards Blocked wheat not available | Patrika News
जयपुर

खाद्य सुरक्षा योजना पर बड़ी खबर, राजस्थान के 34 लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड ब्लॉक, नहीं मिल रहा गेहूं

Food Security Scheme Big News : खाद्य सुरक्षा योजना पर बड़ी खबर। राजस्थान के 34 लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं। योजना में शामिल लाखों परिवार फरवरी का गेहूं लेने के लिए राशन की दुकानों पर भटक रहे हैं। जानें पूरा मामला।

जयपुरFeb 15, 2025 / 07:22 am

Sanjay Kumar Srivastava

Food Security Scheme Big News Rajasthan 34 Lakh Beneficiaries Ration Cards Blocked wheat not available
पुनीत शर्मा/रणजीत सिंह सोलंकी
Food Security Scheme Big News : राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 31 जनवरी तक ईकेवाईसी नहीं कराने वाले 34 लाख लाभार्थियों को योजना से ब्लॉक करने की जानकारी सामने आ रही है। इस स्थिति में योजना में शामिल लाखों परिवार फरवरी का गेहूं लेने के लिए राशन की दुकानों पर भटक रहे हैं, उधर विभाग के अधिकारी भी दबी जुबां में कह रहे हैं कि एक्ट के प्रावधानों के अनुसार किसी भी लाभार्थी को गेहूं लेने से वंचित नहीं किया जा सकता।

31 मार्च तक बढ़ाई तिथि

खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ईकेवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 जनवरी थी। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 34 लाख राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए। हो-हल्ला मचा तो ईकेवाईसी कराने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ा दी। अब ईकेवाईसी नहीं कराने पर 1 अप्रेल से लाभार्थियों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Give-up Campaign : बांसवाड़ा में गिव-अप का जबरदस्त असर, 28 फरवरी तक अपात्रों को नाम हटाने के निर्देश

विभाग की जल्दबाजी लाभार्थियों पर भारी

विभाग के अफसरों ने अपात्रों को हटाने के नाम पर वाहवाही लूटने के लिए राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए। बाद में किरकिरी से बचने के लिए यह कह दिया कि जिस लाभार्थी का राशन कार्ड ब्लॉक हो गया, वह राशन की दुकान पर ईकेवाईसी करवाकर कार्ड चालू करवा सकता है।
यह भी पढ़ें

भारतीय रेलवे का राजस्थान को तोहफा, रेलवे मेंटीनेंस का नया हब बनेगा जयपुर

यह सरकार का मानवीय मूल्यों के खिलाफ जाना है…

ईकेवाईसी नहीं होने के आधार पर लाभार्थियों का गेहूं रोकना एक्ट के प्रावधानों के विपरीत है और यह सीधे-सीधे सरकार का मानवीय मूल्यों के खिलाफ जाना है।
प्रताप सिंह, पूर्व खाद्य मंत्री

एक्ट में ये प्रावधान

जब तक लाभार्थी की पात्रता विखंडित नहीं हो तब तक गेहूं बंद नहीं कर सकते। सत्यापन के लिए समय दिया जा सकता है। गेहूं नहीं मिलने पर लाभार्थी एडीएम व खाद्य सचिव के समक्ष दावा कर सकता है। ईकेवाईसी नहीं होने के आधार पर राशन कार्ड ब्लॉक करने की प्रक्रिया पर विभाग पुर्नविचार करें।
डिंपल कुमार शर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय उचित मूल्य दुकान फैडरेशन
यह भी पढ़ें

अटल विहार आवासीय योजना की आज निकलेगी लॉटरी, किस्मत खुलने की इंतजार में राजस्थान की जनता

प्रदेश में ब्लॉक हुए राशन कार्ड की संख्या

जिला – राशन कार्ड
1- अजमेर – 97768
2- अलवर – 205662
3- बांसवाड़ा – 121949
4- बारां – 109393
5- बाड़मेर – 141943
6- भरतपुर – 107103
7- भीलवाड़ा – 107571
8- बाड़मेर – 102223
9- बूंदी – 36274
10- चित्तौड़गढ़ – 80492
11- चूरू – 93217
12- दौसा – 90119
13- धौलपुर – 76407
14- श्रीगंगानगर – 76748
15- हनुमानगढ़ – 64776
16- जयपुर – 181190
17- जैसलमेर – 29393
18- जालोर – 136536
19- झालावाड़ – 58562
20- झुंझुनूं – 97198
21- जोधपुर – 195051
22- करौली – 78881
23- कोटा – 60340
24- नागौर – 136424
25- पाली – 113034
26- प्रतापगढ़ – 45955
27- राजसमंद – 91989
28- सवाई माधोपुर – 66326
29- सीकर – 165360
30- सिरोही – 74717
31- टोंक – 61512
32- उदयपुर – 272294।

सीएम ने कहा था-लाभार्थी परेशान न हों

खाद्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि समीक्षा बैठक में ईकेवाईसी नहीं कराने वालों के नाम योजना से हटाने की बात कही। इस पर सीएम भजनलाल ने कहा था कि इस मामले में जल्दबाजी न की जाए और सभी पहलुओं और प्रक्रिया के अनुसार ही नाम हटाएं।

Hindi News / Jaipur / खाद्य सुरक्षा योजना पर बड़ी खबर, राजस्थान के 34 लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड ब्लॉक, नहीं मिल रहा गेहूं

ट्रेंडिंग वीडियो