scriptGovernment Office : राजस्थान के सरकारी दफ्तर में सन्नाटा, औचक निरीक्षण में 70% कर्मचारी नदारद, गैरहाजिरी से हड़कंप | Government Office: Silence in Rajasthan government office, 70% employees absent during surprise inspection, panic due to absence | Patrika News
जयपुर

Government Office : राजस्थान के सरकारी दफ्तर में सन्नाटा, औचक निरीक्षण में 70% कर्मचारी नदारद, गैरहाजिरी से हड़कंप

Employee Absence : अनुशासन की धज्जियां! सरकारी दफ्तर में कर्मचारी नहीं, बस कुर्सियां दिखीं। औचक निरीक्षण में बड़ा खुलासा, कर्मचारियों की गैरहाजिरी से हड़कंप।

जयपुरFeb 25, 2025 / 08:28 pm

rajesh dixit


जयपुर। शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने शासन सचिव उर्मिला राजोरिया के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यालय आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजकीय कार्यालयों की बायोमैट्रिक उपस्थिति की जांच की गई।
यह भी पढ़ें

VIDEO : चलती कार में लगी आग, ब्रेक फेल, दूल्हे समेत 5 जनों ने कूदकर बचाई जान


इन विभागों के कुल 273 राजपत्रित में से 192 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए जो प्रतिशत की दृष्टि से 70.32 प्रतिशत रहा। कुल 357 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 236 कर्मचारीगण अनुपस्थित पाए गए जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 66.10 प्रतिशत रहा। अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निरीक्षण दल द्वारा उच्चस्तर पर रिपोर्ट पेश की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के सदस्य उप शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) रमेश चंद परेवा, उप शासन सचिव मेघराज पंवार, अनुभागधिकारी महेंद्र कुमार सरावता एवं सहायक अनुभागधिकारी चेना राम भदाला भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / Government Office : राजस्थान के सरकारी दफ्तर में सन्नाटा, औचक निरीक्षण में 70% कर्मचारी नदारद, गैरहाजिरी से हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो