नया बिल लाने की तैयारी में सरकार
इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब दिया कि राज्य सरकार एक नया कानून लाने की तैयारी कर रही है, जिससे कोचिंग संस्थानों में काउंसलर्स और साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति अनिवार्य की जाएगी। मंत्री ने बताया कि अब तक 27,000 छात्रों की काउंसलिंग करवाई जा चुकी है और सरकार ने काउंसलर्स व साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।विपक्ष ने विधानसभा में किया हंगामा
विधानसभा में सरकार के इस जवाब से विपक्ष को संतुष्टी नहीं मिली। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि छात्रों की आत्महत्याएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन हमें इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने नहीं दिया जा रहा।2025 में 7 छात्रों ने किया सुसाइड
8 जनवरी: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के JEE छात्र नीरज ने फांसी लगाई।9 जनवरी: मध्य प्रदेश के एक छात्र ने आत्महत्या की।
17 जनवरी: ओडिशा के छात्र ने सुसाइड किया।
18 जनवरी: बूंदी जिले के छात्र ने आत्महत्या की।
22 जनवरी: गुजरात की छात्रा ने सुसाइड किया।
22 जनवरी: असम के छात्र ने आत्महत्या कर ली।
11 फरवरी : सवाई माधोपुर के छात्र ने आत्महत्या की।