scriptRailway News: यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत! राजस्थान में रेलवे ने इन 7 ट्रेनों में बढ़ाए कोच, जानें | Rajasthan Railways increased coaches in these 7 trains in Rajasthan, know | Patrika News
जयपुर

Railway News: यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत! राजस्थान में रेलवे ने इन 7 ट्रेनों में बढ़ाए कोच, जानें

राजस्थान में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को परेशानियों को देखते हुए 7 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़े है। जानें

जयपुरFeb 21, 2025 / 09:10 pm

Lokendra Sainger

indian railways

indian railways

राजस्थान में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को परेशानियों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 7 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इससे लंबी वेटिंग से जूझ रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, महाकुंभ मेला के चलते परिचालनिक कारणों से 9 ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ेगा।

संबंधित खबरें

स्थाई रूप से 7 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए कोच

-उदयपुर सिटी- खजुराहो में 1 मार्च से 1 साधारण श्रेणी कोच
-गांधीधाम में 1 मार्च से 1 सैकंड एसी, 1 स्लीपर कोच
-बाड़मेर – ऋषिकेश में 1 मार्च से 1 स्लीपर कोच
-ऋषिकेश- श्रीगंगानगर में 2 मार्च से 1 स्लीपर कोच
-बीकानेर- दिल्ली सराय में 1 मार्च से 2 स्लीपर कोच
-दिल्ली सराय-सीकर में 5 मार्च से 1 थर्ड एसी, 2 स्लीपर कोच
-दिल्ली सराय- जोधपुर में 5 मार्च से 1 थर्ड एसी, 2 स्लीपर कोच

महाकुंभ मेला के चलते परिचालनिक कारणों से ट्रेनें रद्द

-12307 हावड़ा-जोधपुर 25 और 26 फरवरी को रद्द
-12308 जोधपुर-हावड़ा 24 और 25 फरवरी को रद्द
-22307 हावड़ा- बीकानेर 24 फरवरी को रद्द
-22308 बीकानेर-हावड़ा 22, 23 और 26 फरवरी को रद्द
-12324 बाड़मेर-हावड़ा 26 फरवरी को रद्द
-12323 हावड़ा- बाड़मेर 28 फरवरी को रद्द
-12495 बीकानेर- कोलकाता 27 फरवरी को रद्द
-12496 कोलकाता- बीकानेर 28 फरवरी को रद्द
-15633 बीकानेर-गुवाहाटी 26 फरवरी को बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी।

Hindi News / Jaipur / Railway News: यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत! राजस्थान में रेलवे ने इन 7 ट्रेनों में बढ़ाए कोच, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो