दूदू व बगरू के लोगों के लिए पेयजल समस्या के निस्तारण के प्रयास किए गए हैं। वहीं सड़कों की सेहत पर भी सरकार ने जोर दिया है ताकि लोगों को सुरक्षित सफर मुहैया हो सके। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी कई घोषणाएं की गई हैं। पशुपालकों को भी राहत दी गई है।
दूदू में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। इसके साथ ही फागी के मोहनपुरा में नए औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा की गई है। इसके साथ ही महलां में नई पुलिस चौकी खुलेगी वहीं मौजमाबाद में पुलिस थाने के भवन का निर्माण कराया जाएगा। जोबनेर को भी ट्रोमा सेंटर की बड़ी सौगात मिली है। वहीं बगरू में बस स्टैंड पर सुविधाओं का विस्तार होगा।
दूदू विधानसभा में ये घोषणाएं :
- दूदू-जयपुर में एडीएम कार्यालय यथावत रहेगा
- दूदू में जलापूर्ति सुधार संबंधी कार्य कराए जाएंगे।
- दूदू के गिदानी में 132 केवी व गाडोता में 33 केवी जीएसएस बनेगा।
- दौसा से कुचामन वाया लवान-तूंगा-चाकसू-फागी-दूदू-सांभर सड़क का सुदृढीकरण।
- ईटाखोई-धांधोली-रेहलाना-गागरडू-हरसोली-पडासोली-साली-गहलोता-बुहारू सड़क का सुदृढीकरण।
- चौमूं से महलां सड़क का उन्नयन होगा।
- एसएच-2 का फागी से दूदू अनुभाग की 60 लाख रुपए से डीपीआर बनेगी।
- बिचून के औद्योगिक क्षेत्रों में फ्लेटेड फैक्ट्री की व्यवस्था लागू होगी।
- फागी के मोहनपुरा में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा।
- दूदू के सावरदा उपस्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी में क्रमोन्नत
- दूदू में विद्यालय स्तरीय सावित्री बाई फुले छात्रावास बनेगा।
- दूदू में महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास।
- दूदू के महलां में नवीन पुलिस चौकी स्थापित होगी।
- मौजमाबाद में पुलिस थाने का निर्माण कार्य होगा।
- दूदू प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत होगा।
बगरू विधानसभा को मिली सौंगातें
- बगरू नगर पालिका के सम्पूर्ण क्षेत्र को पेयजल के लिए 58 करोड़ 74 लाख रुपए।
- बगरू विधानसभा में सड़कों के लिए 10 करोड़ की राशि।
- बगरू में जलापूर्ति, सप्लाई एवं प्रेशर संबंधी कार्य के लिए 25 करोड़ रुपए।
- बगरू से कुंजबिहारीपुरा रीको तक 2.50 करोड़ से सड़क निर्माण।
- बगरू शहरी क्षेत्र जगतपुरा में विभिन्न सड़क निर्माण।
- बालावाला-लाखना से वाया वाटिका सेक्टर रोड, चंदलाई तक सड़क निर्माण।
- जगतपुरा में मेट्रो के लिए डीपीआर।
- बगरू में बस स्टैंड निर्माण कार्य।
- बगरू कस्बे में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर।
- ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में नवीन पुलिस चौकी।
- नेवटा बांध से सिंचाई एवं पर्यटन के लिए बनेगी डीपीआर।