scriptफाल्गुन मास में बारिश-ओलावृष्टि से पलटा मौसम…मैदानों में शीतलहर से लौटी सर्दी | Weather changed due to rain and hailstorm in Falgun month… Cold wave brought back winter in plains | Patrika News
जयपुर

फाल्गुन मास में बारिश-ओलावृष्टि से पलटा मौसम…मैदानों में शीतलहर से लौटी सर्दी

IMD ने आज 13 शहरों में हल्की बारिश का अलर्ट किया जारी, अगले सप्ताह से प्रदेश में शुष्क मौसम रहने के आसार

जयपुरFeb 20, 2025 / 11:33 am

anand yadav

Weather Update in rajasthan

Weather Update in rajasthan

जयपुर। प्रदेश में मौसम फिर से करवट ले रहा है। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में हुई बर्फबारी और बारिश के कारण प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बदला है। राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में बीती रात बारिश हुई और कुछ शहरों में ओलावृष्टि होने पर मौसम का मिजाज सर्द हो गया है। हालांकि मौसम विभाग ने आज भी कुछ शहरों में छितराई बौछारें गिरने और दिन के तापमान में गिरावट होने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम ​केंद्र जयपुर ने आज भी जयपुर समेत कई शहरों में बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, नागौर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने का अनुमान है। जयपुर शहर में सुबह करीब 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली सर्द हवा के कारण मौसम का मिजाज भी सर्द रहा। मौसम में ठंडक बढ़ने पर सुबह लोग फिर से गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। हालांकि दिन में धूप खिलने पर सर्द मौसम के तेवर थोड़े नर्म रहे।
कल मौसम सर्द, फिर होगी बढ़ोतरी
मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में हुई बारिश व ओलावृष्टि के असर से अगले 24 घंटे में भी गर्मी के तेवर नर्म रहने वाले हैं। वहीं उसके बाद फिर से पारे में बढ़ोतरी होने व धूप की तपिश बढ़ने का अनुमान है। अगले सप्ताह प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
कहां कितना रात का तापमान

बीती रात अजमेर 15.2, अलवर 12.6, बाड़मेर 19.4, भीलवाड़ा 014.1, बीकानेर 14.3, चित्तौड़गढ़ 15.8, चूरू 13.8, धौलपुर 11.6, जयपुर 16.0, जैसलमेर 13.6, जालोर 15.5, जोधपुर 17.0, कोटा 16.6, माउंटआबू 12.8, पाली 17.8, पिालानी 13.1, सीकर 14.5, श्रीगंगानगर 12.7 और डबोक में 14.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / फाल्गुन मास में बारिश-ओलावृष्टि से पलटा मौसम…मैदानों में शीतलहर से लौटी सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो