scriptजैसलमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, भणियाणा और फतेहगढ़ तहसीलदार को पकड़ा | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, भणियाणा और फतेहगढ़ तहसीलदार को पकड़ा

सीमावर्ती जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर स्पेशल यूनिट द्वितीय ने सोमवार को जिले में कार्यरत भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा चौधरी स्वयं और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश शर्मा के लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

जैसलमेरFeb 17, 2025 / 08:47 pm

Deepak Vyas

jsm
सीमावर्ती जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर स्पेशल यूनिट द्वितीय ने सोमवार को जिले में कार्यरत भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा चौधरी स्वयं और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश शर्मा के लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। यह कार्रवाई दोपहर बाद की गई। एसीबी की इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक और अन्य सरकारी महकमों में हलचल मच गई है। रिश्वत राशि सोलर कम्पनी की जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण करने के एवज में ली गई। बताया जाता है कि इस मामले में कुल 60 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। जिस पर परिवादी ने जयपुर एसीबी में शिकायत दर्ज करवा दी थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि स्पेशल यूनिट द्वितीय एसीबी जयपुर को इस आशय की एक शिकायत मिली कि परिवादी को तहसील क्षेत्र फतेहगढ़ और तहसील क्षेत्र भणियाणा जिला जैसलमेर में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री, नामान्तरण दर्ज करवाने एवं पैमाइश करवाने के लिए सुमित्रा चौधरी तहसीलदार भणियाणा व शिवप्रसाद शर्मा तहसीलदार फतेहगढ़ और अन्य ने 60 लाख रुपए की मांग कर परेशान कर रहे हैं। उपमहानिरीक्षक पुलिस-चतुर्थ, एसीबी जयपुर के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, स्पेशल यूनिट द्वितीय पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सुमित्रा चौधरी व शिवप्रसाद शर्मा को 15 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह एवं उनकी टीम का भी सहयोग रहा। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है।

संबंधित खबरें

यूं आए पकड़ में

जानकारी के अनुसार भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा चौधरी ने परिवादी को रिश्वत देने के लिए पंचायत के सरकारी क्वार्टर बुलाया, जहां परिवादी ने तहसीलदार को 15 लाख रुपए दिए। तभी ब्यूरो ने दबिश दी। बताया जाता है कि आरोपी तहसीलदार दरवाजा अंदर से बंद कर पिछले रास्ते से भागने का प्रयास करने लगी लेकिन एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसके कब्जे से रिश्वत के 15 लाख रुपए जब्त किए गए। इस राशि में से पांच लाख रुपए उसने फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा की खातिर लिए थे। ब्यूरो ने मोबाइल पर भणियाणा तहसीलदार की शिवप्रसाद से बात करवाई। रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। एसीबी जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ व टीम ने फतेहगढ़ में दबिश देकर तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा को हिरासत में लिया, जिसे भणियाणा ले जाकर जयपुर एसीबी को सौंपा गया। पूछताछ के बाद ब्यूरो ने जोधपुर निवासी सुमित्रा चौधरी व बीकानेर निवासी शिवप्रसाद शर्मा को गिरफ्तार किया। शिवप्रसाद शर्मा नायब तहसीलदार है और उनके पास फतेहगढ़ तहसीलदार का अतिरिक्त कार्यभार है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को जोधपुर की एसीबी मामलात की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, भणियाणा और फतेहगढ़ तहसीलदार को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो