दो दिन से की जा रही है कार्रवाई
पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ ने यातायात पुलिस को यहां बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने और हाथ ठेलों को सडक़ से हटाने के निर्देश दिए। जिसके बाद गत दो दिनों से यातायात पुलिस प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सवाईसिंह तंवर के नेतृत्व में टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही हाथ ठेला संचालकों को भी सडक़ पर अपने हाथ ठेले खड़े नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। जिसके बाद रविवार को हाथ ठेला संचालकों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया और सोमवार को सुबह हाथ ठेलों को यहां खड़े नहीं करने दिया गया।
कार्रवाई नहीं करने की मांग
यातायात पुलिस की ओर से हाथ ठेला संचालकों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई को लेकर सोमवार को ठेला संचालक एकत्रित होकर पुलिस वृताधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ से उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने और उन्हें उचित जगह दिलाने की मांग करते हुए बताया कि वे पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही हाथ ठेलों को सडक़ किनारे इस प्रकार खड़ा करेंगे कि यातायात व्यवस्था नहीं बिगड़े। पुलिस वृताधिकारी राठौड़ ने किसी भी हाथ ठेला संचालक को सडक़ पर अपने हाथ ठेले खड़े नहीं करने की बात कही।
फुटपाथ सीमा में खड़े करेंगे हाथ ठेले
सूचना पर नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, अधिशासी अधिकारी झब्बरसिंह, यातायात पुलिस प्रभारी सवाईसिंह तंवर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र माली, पूर्व अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी वृताधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां हाथ ठेला संचालकों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद यातायात पुलिस ने हाथ ठेला संचालकों को सडक़ किनारे फुटपाथ की सीमा में अपने हाथ ठेले खड़े करने के लिए पाबंद किया। साथ ही किसी भी हाथ ठेला संचालक की ओर से यातायात व्यवस्था बाधित करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।