scriptJaisalmer Accident News: पोकरण-रामदेवरा मार्ग पर बैल से टकराई 2 गाड़ियां, महिला सहित 6 घायल | JaisAccident: 2 vehicles collided with a bull, 6 people including a woman were injured | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer Accident News: पोकरण-रामदेवरा मार्ग पर बैल से टकराई 2 गाड़ियां, महिला सहित 6 घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर पोकरण-रामदेवरा मार्ग पर गोमट गांव के पुलिया व बीएसएफ के बीच मंगलवार शाम को सड़क पार कर रहे एक बैल से दो गाड़ियां टकरा गई।

जैसलमेरFeb 11, 2025 / 09:02 pm

Deepak Vyas

jsm
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर पोकरण-रामदेवरा मार्ग पर गोमट गांव के पुलिया व बीएसएफ के बीच मंगलवार शाम को सड़क पार कर रहे एक बैल से दो गाड़ियां टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार महिला सहित 6 जने घायल हो गए। जिनमें से 3 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार गोमट गांव के पुलिया व बीएसएफ के बीच मंगलवार शाम करीब 7 बजे बाद एक बैल सड़क पार कर रहा था। इस दौरान रामदेवरा की तरफ से आ रही एसयूवी की उससे टक्कर हो गई। गनीमत रही कि एसयूवी में सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और बैल की सड़क पर गिर जाने से मौत हो गई। इस दौरान रामदेवरा की तरफ से एक गाड़ी आ रही थी। सड़क पर गिरा काले रंग का बैल दिखाई नहीं देने से गाड़ी की भिड़ंत हो गई और गाड़ी पलट गई। हादसे में उसमें सवार लाठी थानाक्षेत्र के धोलिया निवासी सहदेव पुत्र रामनिवास, अनिल व अभिषेक पुत्र सहीराम, लूणी पत्नी सोनाराम, डूंगरराम पुत्र सुरताराम व नरेश पुत्र नैनाराम घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पोकरण के राजकीय जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। यहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के कारण सहदेव, लूणी व अनिल को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर भाजपा नेता श्रवण पूनिया सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछकर उपचार में सहायता भी की।
पति का शव लाते पत्नी घायलधोलिया निवासी सोनाराम पुत्र बाबूराम गत कुछ दिनों से फलोदी में थे। मंगलवार सुबह सोनाराम का अचानक निधन हो गया। जिस पर सोनाराम की पत्नी लूणी व परिवार के कुछ लोग शव लाने फलोदी गए थे। मंगलवार शाम एक एम्बुलेंस में शव पैतृक गांव धोलिया ले जाया जा रहा था। जबकि परिवार के लोग अन्य गाड़ी में सवार थे। परिवार के लोगों की गाड़ी सड़क पर पड़े बैल से भिड़ गई। जिससे मृतक सोनाराम की पत्नी लूणी सहित 6 जने घायल हो गए।

Hindi News / Jaisalmer / Jaisalmer Accident News: पोकरण-रामदेवरा मार्ग पर बैल से टकराई 2 गाड़ियां, महिला सहित 6 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो