scriptरीट-2024: जैसलमेर में कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा | Patrika News
जैसलमेर

रीट-2024: जैसलमेर में कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, रीट-2024 का आयोजन 27 व 28 फरवरी को जिले में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के साथ होगा।

जैसलमेरFeb 22, 2025 / 08:16 pm

Deepak Vyas

jsm
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, रीट-2024 का आयोजन 27 व 28 फरवरी को जिले में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के साथ होगा। परीक्षा केंद्रों पर बिना अनुमति किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि केंद्रों पर वीडियोग्राफी, पेयजल, विद्युत, पुलिस जाब्ता, फर्नीचर और चिकित्सा सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था रहे। परीक्षा प्रकोष्ठ के सह-समन्वयक रामनिवास शर्मा के अनुसार, परीक्षा संचालन के लिए एरिया अधिकारी, जोनल अधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड, ओएमआर एवं पेपर कोऑर्डिनेटर, पर्यवेक्षक, फील्ड सुपरवाइजर और वीक्षक तैनात कर दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड विशेष निगरानी रखेगा। जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 8,202 परीक्षार्थी अपनी योग्यता साबित करने के लिए परीक्षा देंगे। 27 फरवरी को परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी—प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक। 28 फरवरी को परीक्षा केवल एक पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।

हर परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफ़ी

परीक्षा के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक केंद्र की वीडियोग्राफी अनिवार्य की गई है। साथ ही, परीक्षा नियंत्रण कक्ष में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल सहायता दी जा सके।

Hindi News / Jaisalmer / रीट-2024: जैसलमेर में कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो