जैसलमेर पुलिस थाना लाठी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह कार्टन अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया, जो पहले से ही एक धोखाधड़ी के मामले में वांछित थी। शुक्रवार को लाठी थानाधिकारी राजेंद्र खदाव, सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह, कांस्टेबल गेनाराम, प्रदीप कुमार, प्रेमप्रकाश, भीयाराम, धीरेन्द्रसिंह व वाहन चालक सुरेश कुमार की टीम गठित की गई।
टीम ने कार्रवाई करते हुए रामनिवास पुत्र राजूराम विश्नोई निवासी धोलिया को कार में शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। वाहन से छह कार्टन अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने तस्करी के लिए वाहन की नंबर प्लेट बदल दी थी। पुलिस के अनुसार यह कार थाना करवड़ में दर्ज एक धोखाधड़ी के मामले में भी वांछित थी।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।