scriptCG Weather Update: एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इस जिले में आंधी तूफान के साथ गिरेंगे ओले, बारिश का अलर्ट जारी | CG Weather Update: Storm and rain alert issued due to western disturbance | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Weather Update: एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इस जिले में आंधी तूफान के साथ गिरेंगे ओले, बारिश का अलर्ट जारी

CG Weather Update: मौसम विभाग के वरिष्ठ निदेशक एचपी चंद्रा के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 3.1 ऊंचाई पर अक्ष के साथ 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में मध्य क्षोभमंडल पर सक्रीय है।

जांजगीर चंपाMar 22, 2025 / 10:59 am

Khyati Parihar

CG Weather Update: एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इस जिले में आंधी तूफान के साथ गिरेंगे ओले, बारिश का अलर्ट जारी
CG Weather Update: जांजगीर चांपा जिले में हुई बेमौसम बारिश से तापमान 4 डिग्री गिर गया। इससे ठंडी हवा चलने से गर्मी से राहत मिली है। बारिश के अलावा कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने पहले से बारिश की संभावना जताई थी।
जिले में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। पारा गिरने से लोगों को अब ठंड का एहसास हो रहा है। शुक्रवार को दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली, इसके बाद कहीं-कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गई। बारिश के कारण ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह से ही बादल छाएं है। जिसके कारण तपती गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को हुए बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार कल के मुकाबले 4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 5 किलो मीटर प्रति घंटे की रतार से हवा चलने के कारण अब लोगों को फिर से ठंड का एहसास होने लगा है। इसी तरह जैजैपुर व डभरा क्षेत्र में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। इससे फसल को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। इसमें आम, सब्जी के फसल को ज्यादा नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: बलरामपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, गरज-चमक के साथ इन जिलों में हो रही वर्षा

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के वरिष्ठ निदेशक एचपी चंद्रा के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 3.1 ऊंचाई पर अक्ष के साथ 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में मध्य क्षोभमंडल पर सक्रीय है। एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से ओडिशा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। दूसरा द्रोणिका मराठवाड़ा से तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है। इसके कारण जिले में आज भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Weather Update: एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इस जिले में आंधी तूफान के साथ गिरेंगे ओले, बारिश का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो