ससुराल में की आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि टांई के शकील खान (40 वर्ष) ने शुक्रवार को अपने ससुराल बाकरा रोड पर इस्लाम नगर में आत्महत्या की थी। ताऊ के बेटे ने कोतवाली थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज कराया था। मुबारिक ने शनिवार को बताया कि शकील ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था। इसमें वह कह रहा है कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग है। 20 दिन हो गए परेशान होते हुए। वह उसकी बात नहीं मान रही है। इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है। मेरी पत्नी दोषी है।जांच की जा रही है
युवक का वीडियो सामने आया है, जांच की जा रही है। इस संबंध में मृतक के ताऊ के बेटे मुबारिक ने रिपोर्ट देकर मौत के कारणों की जांच की मांग की है।नारायण सिंह, कोतवाली थानाधिकारी