Jodhpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल जोधपुर आएंगे, NLU के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 09:40 बजे जोधपुर के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां 09:50 बजे से 12:05 बजे तक विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे। वे राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) जोधपुर के 17वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रविवार सुबह 08:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से प्रस्थान करेंगे।
वे सुबह 09:05 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां 9.25 बजे तक एयरपोर्ट पर उनका समय रिजर्व रहेगा। इसके पश्चात शर्मा जोधपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सुबह 09:40 बजे राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां 09:50 बजे से 12:05 बजे तक विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मध्याह्न 12:05 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर मध्याह्न 12:20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे मध्याह्न 12:25 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
पहले भी आ चुके हैं जोधपुर
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी माह के शुरुआती सप्ताह में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर आए थे। यहां उन्होंने कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह से शहर में चल रहे विकास कार्य के साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया था।
यह वीडियो भी देखें
मुख्यमंत्री ने कलक्टर से जोधपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी मांगी थी। साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों को तय समय पर पूरा करने और आमजन की समस्याओं का गुणवत्ता के साथ समाधान कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए थे।