युवक ने कलक्टर के सामने हाथ जोड़कर कहा कि नदी के जहरीले पानी और उसकी बदबू के कारण हम सो नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कलक्टर के सामने नदी के गंदे पानी से भरी बोतल दिखाते हुए कहा कि आप खुद एक बार इस पानी को खोलकर देखिए सच्चाई सामने आ जाएगी। इतना ही नहीं युवक ने कलेक्टर को अपने गांव आने के लिए पीले चावल देकर भी आंमत्रित कर दिया। इस पर जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि इस पर जल्द ही एक्शन किया जाएगा।
फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की मांग
जनसुनवाई में धवा एवं मेलबा क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी जोजरी नदी में प्रदूषित पानी छोड़ने वाली फैक्ट्रियों के संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस पर कलक्टर ने
जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व उपखंड अधिकारी लूणी पुखराज कंसोटिया को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में पेयजल, विद्युत, सड़क निर्माण से संबंधित कुल 45 परिवाद दर्ज किए गए तथा संबंधित विभागों को 7 दिवस में उक्त परिवादों का निस्तारण के निर्देश दिए गए।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
समीक्षा बैठक व रात्रि चौपाल में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार सिंह, धवा के विकास अधिकारी अक्षत कुमार सिंह, उपखण्ड अधिकारी लूणी पुखराज कंसोटिया, तहसीदार झंवर देवाराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी धवा ओमप्रकाश चौधरी सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।