सूत्रों के अनुसार भवाद गांव निवासी रावल खिलेरी बर्खास्त कांस्टेबल है। वह दोपहर में राकेश गोदारा का मुकलावा लाने के लिए उसके गांव सिरमण्डी गया। वाहनों के काफिले के बीच ढाई बजे बारात गांव से रवाना हुई। एक किमी आगे एसयूवी में सवार गैंग के युवकों ने रावल की कार रुकवाई और हमला करने का प्रयास किया।
तभी पीछे से एक अन्य कार आई। उसमें सवार तीन युवक अलग-अलग पिस्तौल लेकर उतरे और हवाई फायर किए। फिर रावल पर पिस्तौल तान दी। उसे कार से बाहर खींचने की कोशिश की। तभी चालक ने कार भगा दी। हमलावरों ने डाबड़ी तक उसका पीछा भी किया, लेकिन रावल जान बचाकर भाग गया।
रास्ते में से उसने ओसियां थाना पुलिस को हमले की सूचना दी। हमलावरों का पीछा छूटने पर वह वारदातस्थल पहुंचा और पुलिस से मौका मुआयना कराया। उसने गैंग के आठ नामजद व शेष अन्य के खिलाफ ओसियां थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया। थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि बारात में दोनों पक्षों के बीच कुछ विवाद हुआ था, लेकिन फायरिंग नहीं की गई। जांच की जा रही है।