scriptराजस्थान के इस शहर में आने वाला है पानी का संकट, विभाग ने अब तक नहीं बनाया कोई प्लान | There is a possibility of water crisis in Jodhpur city during the closure of Indira Gandhi main canal | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान के इस शहर में आने वाला है पानी का संकट, विभाग ने अब तक नहीं बनाया कोई प्लान

Water Crisis in Jodhpur: कायलाना व तखतसागर में कुल 275 एमसीएफटी पानी स्टोर है। इसमें से 120 एमसीएफटी डेड स्टोरेज यानी कीचड़ है। क्लोजर के समय इनमें 350 एमसीएफटी से अधिक पानी स्टोर करना अब पीएचईडी के सामने बड़ी चुनौती है।

जोधपुरFeb 24, 2025 / 01:33 pm

Rakesh Mishra

Water Crisis

प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदिरा गांधी मुख्य नहर में मरम्मत के लिए यानि क्लोजर के दौरान राजस्थान के जोधपुर शहर में पानी का संकट आने के आसार नजर आ रहे है। करीब 65-70 दिन तक चलने वाले क्लोजर के दौरान कायलाना और तखतसागर में पानी का स्टोरेज करने के नाम पर शटडाउन लिया जा रहा है। इसके बावजूद वर्तमान में दोनों ही जलस्रोतों में 275 एमसीएफटी ही पानी बचा है। जबकि अभी तक मार्च में क्लोजर लेने की संभावना जताई जा रही है।

संबंधित खबरें

इस बीच पीएचईडी लगभग 4-5 शटडाउन और ले सकेगा, लेकिन पानी की डिमांड बढ़ने से जल संग्रहण भी कम होने के आसार नजर आ रहे हैं। अधिकारियों को इस बात की आशंका है। इसलिए अब अधिकारी इस संबंध में बैठकें करके पानी का संग्रहण कैसे करें अभी तक इसी मंथन में लगे हुए हैं।
दरअसल, पीएचईडी हर दस दिन में शटडाउन ले रहा है, लेकिन नहर से जितना पानी आ रहा है, वह सप्लाई में जाने से पीएचईडी के लिए भी दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। ऐसे में क्लोजर के अंतिम दस दिनों के लिए पानी के स्टोरेज करने में दिक्कतें सामने आ रही हैं। खुद अधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं कि इंदिरा गांधी नहर के तीसरे फेज के शुरू हो जाने के बाद कोई समस्या नहीं रहेगी।

अपव्यय को बचाने के लिए तैयार कर रहे प्लान

पीएचईडी के एसई राजेंद्र मेहता ने बताया कि पानी का स्टोरेज कम है। अब पानी सप्लाई के दौरान भी करीब 15 प्रतिशत कटौती करके पानी का स्टोरेज किए जाने की योजना तैयार की जा रही है। साथ ही जोधपुर शहर में जहां पर भी पानी का अपव्यय हो रहा है। वहां मौके पर टीम को भेजा जाएगा और पानी का अपव्यय करने वालों को नोटिस भी दिया जाएगा। मेहता ने बताया कि उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके पानी स्टोरेज का प्लान तैयार किया जा रहा है।

कायलाना व तखतसागर में 275 एमसीएफटी पानी का स्टोरेज

कायलाना व तखतसागर में कुल 275 एमसीएफटी पानी स्टोर है। इसमें से 120 एमसीएफटी डेड स्टोरेज यानी कीचड़ है। क्लोजर के समय इनमें 350 एमसीएफटी से अधिक पानी स्टोर करना अब पीएचईडी के सामने बड़ी चुनौती है। गत वर्ष फरवरी माह में भी 275 एमसीएफटी ही पानी था। इस आधार पर पानी का स्टोरेज हो ही नहीं रहा है। इसके चलते गर्मी के दौरान क्लोजर में पानी संकट गहरा सकता है।

नहीं पहुंच रहा पूरा पानी

इंदिरा गांधी लिफ्ट कैनाल से जोधपुर के कायलाना और तखतसागर तक आने वाले पानी की सप्लाई भले ही 700 एमएलडी हो रही है, लेकिन दोनों ही जलस्रोतों में 340 एमएलडी ही पानी पहुंच रहा है। जबकि पूर्व में 390 एमएलडी पानी पहुंचता था। इससे शहर और गांव में पूरा सप्लाई होने के बाद भी पानी का स्टोरेज रहता था, लेकिन वर्तमान में जितना पानी आ रहा है उतना ही लगभग सप्लाई भी हो रहा है।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के इस शहर में आने वाला है पानी का संकट, विभाग ने अब तक नहीं बनाया कोई प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो