script“मैं क्विट कर…” कानपुर आईआईटी पीएचडी छात्र ने लिखा सुसाइड नोट, किया आत्महत्या | IIT Kanpur PhD student committed suicide, resident of Noida | Patrika News
कानपुर

“मैं क्विट कर…” कानपुर आईआईटी पीएचडी छात्र ने लिखा सुसाइड नोट, किया आत्महत्या

IIT Kanpur PhD student committed suicide कानपुर में आईआईटी छात्र ने अपने कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। इसके पहले सुसाइड को छोड़ गया है। जिसमें वह उसने किसी को दोषी नहीं बताया है।पुलिस मामले की जांच कर रही।

कानपुरFeb 10, 2025 / 10:44 pm

Narendra Awasthi

आईआईटी कानपुर में छात्र ने किया सुसाइड
IIT Kanpur PhD student committed suicide कानपुर आईआईटी में पीएचडी छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।‌ इस संबंध में आईआईटी ने कहा कि पीएचडी छात्र काफी होनहार था। आईआईटी प्रशासन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है।‌
यह भी पढ़ें

“डीएम हो तो कानपुर जैसे वरना…” जो काम 7 सालों में नहीं हुआ वह 10 मिनट में हो गया

उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईआईटी कानपुर में एक में पीएचडी छात्र अंकित यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी जागृत अपार्टमेंट सेक्टर 71 नोएडा ने आत्महत्या कर ली। इसके पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें बताया कि में क्विट कर रहा हूं। मेरा खुद का निर्णय है। किसी और का दोष नहीं है। पटना की जानकारी मिलते ही आईआईटी में हड़कंप मच गया। अंकित यादव की मौत पर आईआईटी प्रशासन में प्रयुक्त किया है उन्होंने उसे होनहार छात्र बताया है।‌

क्या कहते हैं एडीसीपी कानपुर

एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आईआईटी कानपुर में पीएचडी करने वाले छात्र ने सुसाइड किया है। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। घरवालों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। ‌

Hindi News / Kanpur / “मैं क्विट कर…” कानपुर आईआईटी पीएचडी छात्र ने लिखा सुसाइड नोट, किया आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो