scriptदर्दनाक हादसा: मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे आर्मी कमांडिंग ऑफिसर सहित 2 की मौत, दो घायल | Tragic accident: 2 killed, two injured including Army Commanding Officer | Patrika News
कानपुर

दर्दनाक हादसा: मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे आर्मी कमांडिंग ऑफिसर सहित 2 की मौत, दो घायल

Army Commanding Officer died कानपुर में दर्दनाक हादसे में आर्मी ऑफिसर की सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल है। सभी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

कानपुरFeb 13, 2025 / 11:00 am

Narendra Awasthi

सभी को लाया गया स्वास्थ्य केंद्र
Army Commanding Officer died कानपुर में हुए दर्दनाक हादसे में आर्मी के कमांडिंग अफसर सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के समय सभी कार से मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार अनियंत्रित कर बंबा (नदी) में गिर गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला। एंबुलेंस से लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो की गंभीर हालत को देखते हुए हैलेट भेज दिया गया। घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

“डीएम हो तो कानपुर जैसे वरना…” जो काम 7 सालों में नहीं हुआ वह 10 मिनट में हो गया

उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर में राहुल सिंह जो बेंगलुरु में आर्मी कमांडिंग अफसर के पद पर तैनात थे, रामू कुशवाहा उर्फ वीरेंद्र, शिवम, रुपेश के साथ पतारा जा रहे थे। अभी कार धरमंगदपुर गांव के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर बंबा में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घाटमपुर पुलिस को सूचना दी।

क्या कहती है घाटमपुर पुलिस?

सूचना पाकर मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने राहत और बचाव कर चलाया। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने राहुल सिंह और रामू कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

क्या कहते हैं स्थानीय नागरिक?

स्थानीय लोगों का कहना है कि पतारा गजनेर को जोड़ने वाली यह सड़क काफी खतरनाक है। कई ऐसे अंधे मोड़ है। जहां कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता है। आए दिन दुघर्टनाएं होते रहती है। लोक निर्माण विभाग की तरफ दुर्घटनाओं को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया गया। ना रेडियम और ना ही सूचना पट्टिका लगाया गया है। बीती रात हुए हादसे में 28 साल के आर्मी अफसर की दुखद मौत हो गई। जो दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर आया था। परिजनों का रो रो का बुरा हाल है।

Hindi News / Kanpur / दर्दनाक हादसा: मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे आर्मी कमांडिंग ऑफिसर सहित 2 की मौत, दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो