ट्रेन के धीमे होते ही जान बचाने के लिए फटाफट नीचे कूदे यात्री
मंगलवार शाम करीब सवा पांच बजे काशी एक्सप्रेस में खंभा नंबर 602 के पास आग लगी। चारखेड़ा ब्रिज के पास ट्रेन के एक जनरल कोच के नीचे पहिए के पास आग लगने की वजह से उसे रोकना पड़ा। ब्रिज के पास ट्रेन करीब आधा घंटा तक खड़ी रही। कोच में सफर कर रहे यात्री ट्रेन के धीमे होते ही जान बचाने के लिए फटाफट नीचे कूदे। ट्रेन में रखे अग्निशमन यंत्र की सहायता से ही आग पर काबू पाया
आरपीएफ हरदा के आरक्षक नरेंद्र खोट और रविंद्र रंगा ने ट्रेन में रखे अग्निशमन यंत्र की सहायता से ही आग पर काबू पाया गया। इसके बाद व्यापक जांच के बाद शाम 5 बजकर 45 मिनट पर काशी एक्सप्रेस को घटना स्थल से रवाना किया गया। घटना के चलते दो तीन ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से रवाना हो पाई।
पुराने हरसूद के पास इंदिरा सागर बांध का बैक वॉटर आता है। वहीं पर पुल बनाया है, जिसे तवा पुल के नाम से जानते हैं। इसी पुल के पास काशी एक्सप्रेस में आगजनी की घटना हुई।