scriptमई में 13 दिन बाद तापमान हुआ 40 डिग्री पार, आज जिले में बारिश की संभावना | Patrika News
खंडवा

मई में 13 दिन बाद तापमान हुआ 40 डिग्री पार, आज जिले में बारिश की संभावना

-इस साल पहली बार नहीं तपा मई, पारा रहा 40 डिग्री से नीचे
-पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, नवतपा में नहीं गलेगी रोहणी

खंडवाMay 19, 2025 / 12:56 pm

मनीष अरोड़ा

weather news

खंडवा. आसमान पर छाए बादलों के बीच निकला सूर्य।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले वर्षों की तुलना में इस साल मई नहीं तपा। मई के 18 दिन में 13 दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। रविवार को 13 दिन बाद दिन का तापमान 40 डिग्री के पार हुआ। पश्चिमी विक्षोभ और प्री-मानसून की गतिविधियों के चलते बादल और तेज धूप से उमस भी बढ़ी है। मौसम विज्ञानी के अनुसार सोमवार को जिले में खंड बारिश के आसार बने हुए है।
अप्रैल के अंतिम सप्ताह और मई के पहले चार दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री के उपर रहा था। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बारिश और तेज हवाओं ने तापमान में कमी लाई थी। पांच मई से 17 मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा। रविवार को तेज धूप निकलने से दिन का तापमान 40.1 डिग्री और रात का तापमान 24.0 डिग्री पर पहुंच गया। महाराष्ट्र की ओर चल रही प्री मानसून गतिविधियों के कारण रविवार को पंधाना ब्लॉक के हीरापुर सहित आसपास के गांवों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। जिला कृषि मौसम इकाई प्रभारी डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि सोमवार को भी महाराष्ट्र में चल रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर सीमावर्ती क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। सोमवार बैतुल और बुरहानपुर से लगे क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। जिले में खंड बारिश के आसार भी नजर आ रहे है।
25 से नवतपा, बारिश, आंधी के आसार
25 मई से नवतपा आरंभ हो रहा है। उल्लेखनीय है नवतपा में जितनी तेज धूप पड़ती है, उतनी ही अच्छी बारिश की संभावना रहती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियां आरंभ हो गई है। महाराष्ट्र में लगातार पश्चिमी विक्षोभ का भी असर देखने को मिल रहा है। नवतपा में भी प्री-मानसून गतिविधियां पश्चिमी विक्षोभ के कारण सक्रिय रहेगी। जिसके चलते बारिश और तेज हवा आंधी की संभावना बनी हुई है। इस बार मानसून सामान्य रहने की संभावना है और लगातार बारिश की संभावना बहुत कम है।

Hindi News / Khandwa / मई में 13 दिन बाद तापमान हुआ 40 डिग्री पार, आज जिले में बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो